HomeCitizen NewsHaryana Naib Budget 2025: Jagmohan Anand प्रदेश के सभी वर्गों के लिए...

Haryana Naib Budget 2025: Jagmohan Anand प्रदेश के सभी वर्गों के लिए कल्याणकारी

Haryana Naib Budget 2025: भारत सरकार की मेक इन इंडिया नीति की तर्ज पर मेक इन हरियाणा कार्यक्रम का बनेगा प्रारूप

Haryana Naib Budget 2025: भारत-विकसित हरियाणा

विकसित भारत-विकसित हरियाणा बनाने की दिशा में अग्रसर करने वाला बजट करनाल, 17 मार्च। करनाल के विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को बतौर वित्त मंत्री हरियाणा विधानसभा में पहला बजट प्रस्तुत किया। विधायक जगमोहन आनंद ने प्रदेश के बजट का स्वागत किया और भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह बजट जनता के हित में लाभकारी और हर वर्ग के लिए हितैषी साबित होगा। इतना ही नहीं यह एक लोक कल्याणकारी और विकसित भारत-विकसित हरियाणा बनाने की दिशा में अग्रसर करने वाला बजट है।

Subscribe to IBN24 NEWS NETWORK’s Facebook channel today for real-time updates!

Channel Link:
 https://www.facebook.com/ibn24newsnetwork

Haryana Naib Budget 2025

Haryana Naib Budget 2025: विधायक जगमोहन आनंद

विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि प्रदेश के विकास और तरक्की के लिए प्रस्तुत किए गए बजट में करनाल जिला को भी बहुत सौगात मिली है। इनमें करनाल में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत बस अड्डा बनाया जाएगा, जिससे यात्रियों को और सुविधा मिलेगी तथा परिवहन व यातायात और सुलभ होगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं का भी बजट में पूरा ध्यान रखा है ताकि गरीब व्यक्ति को बेहतरीन तरीके से सरकारी अस्पतालों में इलाज की सुविधाएं मिल सकें। इतना ही नहीं, दुर्घटनाओं के दौरान तथा ट्रॉमा में होने वाले इलाज की सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए जिला अस्पतालों में एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस एवं अन्य संरचनात्मक सुधारों के लिए भारत सरकार ने वर्ष 2025-26 में 201.59 करोड़ रुपये के निवेश को स्वीकृति दी है। अस्पताल एवं डिस्पेंसरी  बनाने के लिए एचएसआईआईडीसी द्वारा करनाल में ईएसआईसी नई दिल्ली को रियायती दरों पर भूमि दी जाएगी। हर जिला अस्पताल व हर सरकारी मेडिकल कॉलेज में 50 बैड का एक क्रिटिकल केयर ब्लॉक बनाया जाएगा और ब्लड बैंक की सुविधा का आधुनिकीकरण भी किया जाएगा।

Haryana Naib Budget 2025: डिपार्टमेंट ऑफ फ्यूचर

करनाल के विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि हरियाणा के भविष्य को सक्षम बनाने के लिए डिपार्टमेंट ऑफ फ्यूचर नाम से नया विभाग बनाया जाएगा तथा डंकी रूट की समस्या के निवारण के लिए इसी सत्र में एक बिल लाया जाएगा। हरियाणा प्रदेश में पिछले 10 सालों में प्रदेश सरकार ने ई-गवर्नेंस पर काफी बल दिया है जिसके तहत ई-गवर्नेंस के तहत जनता की सुविधा के लिए कई विभागीय पोर्टल लाभकारी सिद्ध हो रहे हैं। उन्होंने हरियाणा ओवरसीज एम्प्लॉयमेंट सेल और हरियाणा कौशल एवं रोजगार निगम के माध्यम से युवाओं को अंतर्राष्ट्रीय रोजगार दिलाने के लिए प्रयास करने की घोषणा का भी स्वागत किया है और कहा कि युवाओं के लिए यह प्रयास सौगात लेकर आएंगे। स्टार्टअप में निवेश को बढ़ाने के लिए सरकार निजी निवेशकों को 2000 करोड़ रुपये का एक फंड ऑफ फंड्स बनाने के लिए प्रोत्साहित  करेगी तथा युवा पीढ़ी को नशे से बचाने के लिए संकल्प प्राधिकरण का गठन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जीएसडीपी को एक ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर के स्तर तक पहुंचाने और हरियाणा में 50 लाख नए रोजगार पैदा करने के लिए मिशन हरियाणा 2047 की शुरूआत की जाएगी।

Haryana Naib Budget 2025: मेक इन इंडिया नीति

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार भारत सरकार की मेक इन इंडिया नीति की तर्ज पर मेक इन हरियाणा कार्यक्रम का प्रारूप बनाएगी। इसके तहत राज्य को निर्माण, डिजाइन और नवाचार का वैश्विक केंद्र बनाने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं लागू की जाएंगीं। अखाड़ों को बेहतर बनाने, प्रतिस्पर्धा बढ़ाने और उच्च गुणवत्ता बनाए रखने के लिए राज्य स्तर पर प्रतिवर्ष तीन सर्वश्रेष्ठ अखाड़ों को 50 लाख, 30 लाख और 20 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त जिला स्तर पर तीन सर्वश्रेष्ठ अखाड़ों को 15 लाख, 10 लाख व 5 लाख का इनाम दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के एक जिला एक उत्पाद कार्यक्रम के अनुरूप राज्य सरकार की पदमा नीति के तहत एक ब्लॉक एक उत्पाद कार्यक्रम लागू कर रही है। स्थानीय संसाधनों एवं मौजूदा सूक्ष्म उद्यम पारिस्थितिकी तंत्रों को ध्यान में रखते हुए करनाल में नए औद्योगिक क्लस्टर को स्वीकृति दी जा चुकी है। यह क्लस्टर करनाल के अलावा और जिलों में भी खोले जाएंगे।

पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का YOUTUBE चैनल आज ही सब्सक्राइब करें। चैनल लिंक: https://youtube.com/@IBN24NewsNetwork?si=ofbILODmUt20-zC3

ये भी पढ़ेंTemple blast in Amritsar today: पंजाब पर मंडरा रहा कोई बड़ा खतरा

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
Exit mobile version