HomeHaryanaहरियाणा में 3 जून से दौड़ेगी एक और स्पेशल एक्सप्रेस- ट्रेन, यात्रियों...

हरियाणा में 3 जून से दौड़ेगी एक और स्पेशल एक्सप्रेस- ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी ये सुविधा

रेवाड़ी| कोरोना महामारी की वजह से बंद पड़ी बहुत सी लोकल एवं एक्सप्रेस ट्रेनों को धीरे- धीरे फिर से ट्रैक पर उतारा जा रहा है. इसी कड़ी में यात्री लंबे समय से जींद- रेवाड़ी ट्रेन के फिर से संचालन की मांग कर रहे थे. भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए रेवाड़ी- जींद- रेवाड़ी अनारक्षित स्पेशल एक्सप्रेस- ट्रेन  का संचालन फिर से शुरू कर दिया है.

उत्तर- पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेन नंबर 04093, रेवाड़ी- जींद अनारक्षित स्पेशल एक्सप्रेस-ट्रेन 3 जून से आगामी आदेशों तक रेवाड़ी से 07:10 बजे रवाना होकर 09:50 बजे जींद पहुंचेगी. रविवार के दिन इस ट्रेन का संचालन नहीं किया जाएगा. उन्होंने बताया कि लंबे समय से यात्री इस रेलवे लाइन पर ट्रेन चलाने की मांग कर रहे थे जो अब पूरी हो गई है.

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04094, जीन्द-रेवाड़ी अनारक्षित स्पेशल एक्सप्रेस- ट्रेन 3 जून से आगामी आदेशों तक जींद से 16.30 बजे रवाना होकर 19.20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी. उन्होंने बताया कि यह ट्रेन गोकलगढ़, पाल्हावास, माछरौली, झज्जर, डीघल, अस्थल बोहर, रोहतक, सोमर गोपालपुर, करैंथी, लाखन माजरा, किला जफरगढ, जुलाना, जय जयवन्ती, किनाना व बिशनपुर स्टेशनों पर ठहरती हुई अपने गंतव्य तक पहुंचेगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
Exit mobile version