हरियाणा में एक साथ 54 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर से मचा हड़कंप, यहां से देखें ट्रांसफर लिस्ट

चंडीगढ़: शुक्रवार को हरियाणा में प्रदेश सरकार ने एक साथ 54 IAS अधिकारियों का Transfer और नियुक्ति करके एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया. प्रदेश सरकार ने IAS अधिकारियों के साथ साथ कई जिलों के आयुक्त और उपायुक्तों का भी Transfer किया. IAS अधिकारी मोहम्मद शाइन को उनके वर्तमान कार्यभार के साथ हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम का प्रबंध निदेशक, पॉवर विभाग का सचिव नियुक्त किया गया.

T. L सत्यप्रकाश, PC मीणा और अशोक कुमार को सौंपे गए पद

इसके अलावा संजय जून को ग्रामीण विकास विभाग का सचिव व महानिदेशक और विकास एवं पंचायत विभाग का महानिदेशक का पद सौंपा गया. वही IAS अधिकारी T.L सत्यप्रकाश को अर्बन State और Town एंड कंट्री प्लानिंग विभाग का महानिदेशक नियुक्त किया गया. विकास यादव को मेवात डेवलपमेंट एजेंसी का चेयरमैन एवं हेल्थ एंड न्यूट्रिशन तथा फरीदाबाद मंडल का आयुक्त नियुक्त किया. वहीं वर्तमान कार्यभार के साथ PC मीणा को पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग का महानिदेशक एवं अशोक कुमार मीणा को आबकारी एवं कराधान विभाग का आयुक्त सचिव नियुक्त किया.

रमेश चंद्र, रवि प्रकाश, जयबीर और रिपुदमन को सौंपे गए पद

रमेशचंद्र को गुरुग्राम मंडल का आयुक्त, हरियाणा मिनरल्स लिमिटेड का प्रबंध निदेशक और हरियाणा भवन नई दिल्ली का स्थानीय आयुक्त तथा रवि प्रकाश गुप्ता को आबकारी विभाग का निदेशक और इसके अलावा रिपुदमन सिंह ढिल्लों को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग का सचिव, पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर कल्याण निगम, हरियाणा वित्त एवं विकास निगम, CPGRAMPG पोर्टल का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया. जयबीर सिंह आर्य को मत्स्य एवं पशुपालन व डेयरी विभाग का सचिव तथा सुजान सिंह को हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड का मुख्य प्रशासक नियुक्त किया गया.

गरिमा मित्तल व प्रियंका सोनी को सौंपे गए विभिन्न पद

गरिमा मित्तल को अर्बन स्टेट फरीदाबाद की अतिरिक्त निदेशक, व फरीदाबाद की  एडिशनल CEO नियुक्ति की गई. प्रियंका सोनी को अंबाला की और अजय कुमार तोमर को करनाल का आयुक्त नियुक्त किया गया. पंचकूला नगर निगम के आयुक्त धर्मवीर को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण विभाग सौंपा गया. वही रोहतक के उपायुक्त मनोज कुमार को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण पंचकूला व हरियाणा सहकारी शुगर मिल फेडरेशन का प्रशासक नियुक्त किया गया.

पार्थ गुप्ता, प्रीति व राहुल को सौंपे गए विभिन्न पद

यमुनानगर के उपायुक्त पार्थ गुप्ता को सिरसा, मानेसर के आयुक्त मनीष शर्मा को पलवल, अंबाला के उपायुक्त विक्रम को फरीदाबाद का आयुक्त नियुक्त किया गया. रोहतक के अतिरिक्त निदेशक प्रीति को चरखी दादरी, उत्तम सिंह को हिसार, राहुल हुड्डा को यमुनानगर का उपायुक्त नियुक्त किया गया. गुरुग्राम की उपमंडल अधिकारी अंकिता चौधरी को अतिरिक्त उपायुक्त, तथा हितेश मीणा को पलवल का नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी नियुक्त किया गया.

Advertisement