
हरियाणा सरकार ने दिवाली पर स्कूलों की छुट्टियों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। हरियाणा स्कूल शिक्षा निदेशालय की ओर से 27 अक्टूबर भाई दूज के दिन सभी सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश की घोषणा की है। भाई दूज के दिन अवकाश को लेकर आधिकारिक सूचना जारी की गई है।
डायरेक्टर सेकेंडरी एजुकेशन हरियाणा पंचकूला के असिस्टेंट डायरेक्टर कुलदीप मेहता ने ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर भाई दूज के अवसर पर 27 को सभी स्कूल बंद करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सभी सरकारी, प्राइवेट तथा एडिट विद्यालयों में छुट्टी का ऐलान करते हुए सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। DPR Haryana के अधिकारी ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा गया कि शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी सरकारी, प्राइवेट तथा एडिड स्कूलों में भाई दूज के उपलक्ष्य में 27 अक्तूबर 2022 को अवकाश घोषित किया है। इस संबंध में राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
बता दें कि इस साल धनतेरस 22-23 अक्टूबर, दीपावली 24 अक्टूबर और भैया दूज 27 अक्टूबर के दिन मनाई जाएगी। हिंदू संस्कृति के अनुसार भाई दूज, भाई बहन के रिश्ते का रक्षाबंधन के बाद दूसरा बड़ा त्योहार माना जाता है। यह त्योहार हिंदू कलेंडर के अनुसार कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है। भैया दूज पर बहन अपने भाई को तिलक लगाती हैं और एक नारियल या गोला देती हैं। इस दिन बहन अपने भाई की लम्बी उम्र की कामना करती हैं।