हरियाणा: तेज रफ्तार बाइक चलाने से रोका तो बुजुर्ग महिला को लाठी-डंडों से पीटा

सोनीपत| हरियाणा के सोनीपत जिले के गांव मानिक माजरी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक बुजुर्ग महिला को शराब पीकर गली में तेज बाइक चला रहे युवकों को रोकना भारी पड़ गया. बताया जा रहा है कि पड़ोस के गांव के ही 6 से 7 युवक तीन बाइकों पर सवार होकर गली से तेज बाइक चला रहे थे और बुजुर्ग महिला ने उन्हें बाइक चलाने से रोक दिया. जिसके बाद युवकों ने लाठी-डंडों से उसके पूरे परिवार पर हमला कर दिया. बुजुर्ग महिला के दोनों हाथों पर गंभीर चोटें आई हैं. वहीं पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से पीछे हट रही है और परिवार न्याय के लिए दर-दर की ठोकर खा रहा है.

बता दें कि गांव मनिक माजरी में वकीला नाम की एक महिला ने बीती 24 तारीख को गली में तेज बाइक चला रहे युवकों को तेज बाइक चलाने से रोक दिया था. बुजुर्ग महिला के बेटे ने बताया कि पड़ोस के गांव के ही 6 से 7 युवक शराब पीकर गली में तेज बाइक चला रहे थे और बार-बार उनकी गली से गुजर रहे थे. उनकी मां ने उन्हें समझाया कि तेज बाइक ना चलाएं. उसके बाद वह सभी वहां से चले गए.

लेकिन थोड़ी देर बाद ही सभी लाठी-डंडे लेकर वहां पर पहुंचे. उन्होंने बुजुर्ग महिला  पर लाठी-डंडों से वार किया और उसे बचाने आए उसके बेटे और अन्य परिवार के सदस्यों पर भी हमला कर दिया. जिसके बाद परिवार ने इसकी शिकायत गन्नौर थाना पुलिस को दी, लेकिन अब परिवार का आरोप है कि शिकायत के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है और वह न्याय के लिए इधर से उधर ठोकर खा रहे हैं. 

Advertisement