कोरोना के बढ़ते खौफ के बीच हरियाणा से आई अच्छी खबर

कोरोना वायरस जितनी तेजी से अपने पांव पसार रहा है, उतनी ही तेजी से इसका खौफ भी बढ़ा है. दिल्ली, मुंबई जैसे शहरों से रोजी-रोटी के जुगाड़ में पहुंचे मजदूर अब अपने घरों को पैदल ही लौटने लगे हैं. कोरोना को लेकर बढ़ते खौफ के बीच अब हरियाणा से एक अच्छी खबर आई है.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में कोरोना वायरस से संक्रमित पांच मरीज ठीक हुए हैं. इन्हें आइसोलेशन में रखकर उपचार किया गया. पांच मरीजों के ठीक होने के बाद अब साइबर सिटी में कोरोना के मरीजों की संख्या घटकर पांच रह गई है, जिनका उपचार चल रहा है. गौरतलब है कि गुरुग्राम में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 10 थी.

गौरतलब है कि हरियाणा में अब तक कोरोना वायरस के दो दर्जन से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, देश में कोरोना पीड़ितों की तादाद 900 के पार पहुंच चुकी है. तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए सरकार ने देश में 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान पहले ही कर दिया है.

रेल, बस और विमान सेवा पूरी तरह बंद है. लोगों से घर से न निकलने की अपील खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कर चुके हैं. प्रदेश सरकारें भी मजदूरों से घर न जाने की अपील करते हुए मदद का भरोसा दिला रही हैं. इन सबके बावजूद कोरोना का खौफ कहें या रोजी पर आया संकट, लॉकडाउन के बावजूद लोग अपने गांव, अपने घर के लिए पलायन करने को मजबूर हैं

Advertisement