चारधाम यात्रा से पहले जारी हुई गाइडलाइन, ये काम नहीं करने पर नहीं हो पायेंगे चारधाम के दर्शन

चारधाम यात्रा  (Chardham Yatra) पर जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ा अपडेट आया है।  बदरीनाथ-केदारनाथ सहित चारों धाम का रजिस्ट्रेशन करा चुके तीर्थयात्रियों ने यदि यह काम नहीं किए तो उन्हें चारधामों के दर्शन नहीं हो पायेंगे।

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लिया गया निर्णय (Chardham Yatra)

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी (Pushkar Singh Dhami)  के द्वारा निर्णय लिया गया है। चारधाम पर जाने वाले यात्रियों को कोविड की गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना होगा। कोविड गाइडलाइन्स का पालन नहीं करने पर तीर्थ यात्रियों के खिलाफ एक्शन भी होगा। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने लिए सरकार की आरे से कोविड जांच का दायरा बढ़ाने के भी सख्त निर्देश दिए गए हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने दिए निर्देश

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रावत ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की। स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए समय-समय पर सभी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए गए हैं। 15 अप्रैल से पहले तमाम चारधाम यात्रा मार्गों पर डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ तैनात करने को कहा है। उत्तराखंड में कोविड जांच और टीकाकरण अभियान में तेजी लायी जायेगी। 

आवश्यकता पड़ने पर बस अड्डे, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट समेत अन्य सार्वजनिक स्थानों पर टीकाकरण कैंप लगाए जाएंगे। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने स्वास्थ्य महानिदेशक को निर्देश दिए कि चारधाम यात्रा मार्गों पर पड़ने वाले सभी चिकित्सा इकाईयों व अस्थायी मेडिकल रिलीव प्वॉइंटों का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया जाए।

उत्तराखंड में बढ़ रहा है कोरोना

उत्तराखंड में तेजी से कोरोना वायरस बढ़ रहा है। संक्रमण की दर 10 प्रतिशत से ऊपर हो गई है। मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। साथ ही मरीजों की अब मौत भी होने लगी है। देहरादून में 21 कोरोना से संक्रमित मरीज मिले हैं।

Advertisement