पुलिस अधिक्षक करनाल द्वारा ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों व वालंटियरो को कोरोना से बचाव के दिये दिशा निर्देश

इंडिया ब्रेकिंग/करनाल रिपोर्टर (ब्यूरो) : पुलिस अधिक्षक करनाल श्री सुरेन्द्र सिंह भौरिया द्वारा ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों व वॉलिंटियर के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये कुछ जरूरी हिदायतें जारी कर महामारी के समय स्वस्थ रहने के उपाय बताये। उन्होने कहा की ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों व वॉलिंटियर काफी लोगों के सम्पर्क में आते हैं। उस समय यह कहना संभव नही है कि किस व्यक्ति को संकर्मण है या किस को नही। इस मुष्किल समय में पुलिस कर्मचारियों की जिम्मेवारियां ओैर अधिक बढ जाती हैं। जो इस मुश्किल समय में पुलिस कर्मचारी व वालंटियरो कुछ आसान सावधानियां/उपाय अपनाकर अपने आप को संकर्मित होने से बचा सकते है।

श्री भौरिया जी ने दिषा निर्देष देते हुये कहा की सभी पुलिस कर्मचारी ड्यूटी के दौरान एक-दुसरे कर्मचारी से सोशल डिस्टेंस बनाते हुये कम से कम एक से डेड मीटर का फासला बना कर रखेंगे और झुण्ड बनाकर खडे नही होंगे। ड्यूटी के दौरान मास्क व हैण्ड सैनिटाईजर कर प्रयोग करेंगे। पुलिस कर्मचारियों व वॉलिंटियरों द्वारा प्रयोग किये जा रहे मास्क को सही प्रकार से लगायें व मास्क को बार-बार हाथ ना लगायें। मास्क को बार-बार हाथ लगाने से संकर्मण का खतरा ज्यादा बढ जाता है। चेहरे पर मास्क लगाते व हटाते समय मास्क को सामने की तरफ से छंए बल्कि मास्क को बांधने में प्रयोग की जाने वाली लास्टिक व धागे को पकडकर ही मास्क को हटाएं व पहने।

पुलिस अधिक्षक ने कहा की आवष्यक वस्तुओं से संबंधित किसी भी व्यक्ति व वाहन को न रोका जाए। जैसे दूध, दवाईंया, खादय पदार्थ, मुर्गी दाना/फीड, सब्जी , आई.टी. सर्विस व मोबाईल टावर कम्पनी से संबंधित स्टाफ इत्यादी। सभी पुलिस कर्मचारी ड्यूटी ऑफ करके घर पहुचने पर अपनी वर्दी उतारकर डिटरजैंट के पानी में भिगोऐंगे। ओैर साबुन से अपने हाथ व मुह भली प्रकार से धोने के बाद ही घर की किसी वस्तु को हाथ लगाऐं व अच्छी तरह हाथ मुहं धोकर ही अपने परिवार व बच्चों के सम्पर्क में आएं।

श्री भौरिया जी ने बताया कि इस मुष्किल समय में प्रत्येक पुलिस कर्मचारी पुरी मेहनत व लगन से अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। व पुलिस प्रषासन को करनाल वासीयों का भी पूरा सहयोग मिल रहा है। लोग पुलिस की घर से ना निकलने की अपील को मान रहे हैं ओैर कम से कम ही घरों से निकल रहे हैं। श्री भौरिया जी ने कहा कि अगर आमजन प्रशासन को इसी तरह सहयोग करता रहेगा तो आमजन व प्रषासन को किसी भी तरह की समस्या नही आयेगी।

Advertisement