ताज की सैर कराने पर गाइड नितिन को राष्ट्रपति ट्रंप से मिला अनमोल तोहफ़ा

आगरा, जेएनएन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी पत्नी को सोमवार को ताजमहल की विजिट कराने वाले गाइड नितिन सिंह शाम चार बजे तक तो गाइड थे, लेकिन छह बजे के बाद वो सेलेब्रिटी बन गए। ताजमहल में ट्रंप के साथ टीवी पर उन्हें देख उनके रिश्तेदारों व शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गई। ट्रंप की विजिट पूरी होने के बाद उनको लगातार शुभकामना संदेश देने वालों के फोन घनघनाने लगे।

अमेरिकन एंबेसी ने अमेरिकी राष्ट्रपति की ताजमहल विजिट के लिए कई गाइड का साक्षात्कार किया था। इनमें से ताजगंज के कटरा फुलेल निवासी नितिन सिंह को ट्रंप को ताजमहल घुमाने के लिए चुना गया। ताजमहल में वो अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ एक घंटे से अधिक समय तक रहे। उनकी हर जिज्ञासा को उन्होंने शांत किया।

नितिन सिंह ने बताया कि ट्रंप गुजरात के मोटेरा स्टेडियम में ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम में भाग लेकर लौटे थे और ताज देखने को काफी उत्साहित थे। पूरी विजिट में उनका यह उत्साह बरकरार रहा। इससे पूर्व भी उन्होंने कई राष्ट्राध्यक्षों को घुमाया है, लेकिन ट्रंप की यह विजिट उनके लिए जिंदगी भर न भुलाने वाला लम्हा बन गई है।

ट्रंप ने दिया स्मृति चिह्न

अमेरिका के राष्‍ट्राध्‍यक्ष डोनाल्‍ड ट्रंप ताजमहल के भ्रमण के बाद गाइड नितिन सिंह को उपहार भी देकर गए। डोनाल्‍ड ट्रंप, प्रेसिडेंट ऑफ यूनाइटेड स्‍टेट ऑ‍फ अमेरिका लिखा हुआ स्‍मृति चिह्न जब ट्रंप ने नितिन को भेंट किया तो वो पल उनके लिए यादगार बन गया। नितिन का कहना है कि ट्रंप की भेंट को वो जीवनभर संभाल कर रखेंगे।

आपकी जानकारी के लिए बता दें की नितिन इससे पूर्व कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों को ताजमहल का भ्रमण करा चुके हैं। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों, ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो, मंगोलिया के राष्ट्रपति खाल्तमाजीन बाटुल्गा, डेनमार्क के प्रधानमंत्री लौक्के रासमुसेन, बेल्जियम के राजा फिलिप को वो ताज में भ्रमण करा चुके हैं।

 

Advertisement