
हरियाणा के लोगों की खाटू श्याम बाबा पर असीम श्रद्धा है। हर साल लाखों की संख्या में हरियाणा से लोग राजस्थान के बालाजी सालासर धाम गुग्गामेड़ी, मेहंदीपुर व खाटू श्याम जाते हैं। लोगों की इसी श्रद्धा भावना को ध्यान में रखते हुए सीएम मनोहर लाल खट्टर भी लोगों को धार्मिक स्थलों से जोड़ने की प्रक्रिया में कई योजनाएं लागू कर रहे हैं।
बीते दिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर करनाल में आयोजित ‘एक शाम, खाटू श्याम जी के नाम’ कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां श्री खाटू श्याम संध्या में भजन गायक कन्हैया मित्तल के भजनों पर मुख्यमंत्री जमकर झूमे। किसी खास मौके पर मुख्यमंत्री ने की घोषणा करते हुए कहा कि करनाल से बहुत जल्दी खाटू श्याम के लिए सीधी बस सेवा शुरू होगी। साथ ही स्मार्ट सिटी करनाल में अनेक स्थानों पर स्वागत द्वार बनाए गए हैं, इसी कड़ी में खाटू श्याम मंदिर के नजदीक भी तौरणद्वार बनाया जायेगा। बता दें कि कुछ ही दिन पहले भिवानी से खाटू श्याम के लिए सीधी ट्रेन सेवा की शुरुआत हुई है। हरियाणा सरकार इससे पहले भी खाटू श्याम के लिए प्रदेश के कई जिलों से बस और ट्रेन की सीधी सेवा शुरू कर चुकी है।
करनाल-खाटू श्याम बस सेवा को लेकर CMO Haryana के ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा गया कि हरियाणा से बड़ी संख्या में लोग राजस्थान के बालाजी सालासर धाम, गुग्गामेड़ी, मेहंदीपुर व खाटू श्याम जाते हैं, इन स्थलों के लिए हरियाणा रोडवेज की बस सेवाएं कई डिपो से पहले से ही उपलब्ध कराई जा रही हैं। अब शीघ्र ही खाटू श्याम के लिए करनाल से सीधी बस सेवा शुरू की जाएगी।