
नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए काम की खबर है। कोरोना महामारी के दौरान सबसे ज्यादा नुकसान यात्रा एवं पर्यटन उद्योग (tourism sector) को हुआ था। हालांकि अब स्थिति सामान्य हो चुकी है। फिलहाल पर्यटन उद्योग में बंपर नौकरियां (jobs vacancy) निकली है। रिपोर्ट की मानें तो इस समय सीमा में यात्रा एवं पर्यटन उद्योग में नौकरी के विकल्पों में 28 फीसदी का इजाफा देखा गया है। ऐसे में उन सभी लोगों को फायदा होगा, जिनकी नौकरी महामारी की वजह से चली गई थी।
कोरोना महामारी के बाद यात्रा एवं पर्यटन उद्योग में नौकरी के शानदार अवसर लगातार बढ़े हैं। रिपोर्ट में जिक्र किया गया है कि इस क्षेत्र में अप्रैल-अगस्त महीने के दौरान नौकरियों के विज्ञापन में 28% की वृद्धि देखी गई है। प्रत्येक महीने के अनुसार यह वृद्धि 8 फीसदी की है।
नौकरिया मिलने के विकल्पों में हुई बढ़ोतरी
हायरेक्ट की रिपोर्ट में कहा गया है कि कोविड-19 महामारी का असर कम होने के बाद उद्योग में धीरे-धीरे सुधार आया है। वहीं वर्तमान समय में इस क्षेत्र में नौकरी पाने के विकल्पों में भी बढ़ोतरी हुई है। जून-अगस्त महीने के दौरान पंजीकृत नई नौकरियों में 16% का इजाफा देखा गया है। रिपोर्ट में इस बात का भी खुलासा हुआ कि 3 साल तक के अनुभव के साथ प्रेसर और शुरुआती स्तर के पदों में जबरदस्त उछाल आया है।
रिपोर्ट में हुआ यह खुलासा
हायरेक्ट इंडिया के वैश्विक सह संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी राज दास ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि भारतीय यात्रा और पर्यटन उद्योग ने महामारी के दौरान अनेक चुनौतियों का सामना किया, लेकिन इसके बाद भी अब नियुक्तियों में महत्वपूर्ण प्रगति की जा रही है। वहीं सरकार और पर्यटन मंत्रालय ने भी देश के पर्यटन क्षेत्र को और ज्यादा मजबूत करने के लिए कई कदम उठाए हैं। इसकी सहायता से देश के अतिथि और यात्रा क्षेत्र में रोजगार के विकल्प बढ़े हैं।