
नई दिल्ली । कोरोना वायरस (Coronavirus) के बाद से देश में एकाएक पेट्रोल और डीजल के दाम में काफी तेजी देखी गई है। सरकार ने राजस्व की कमी से जूझने के लिए पेट्रोल और डीजल पर टैक्स को बढ़ा दिया था। अब सरकारी कंरनियों ने लोगों को कुछ राहत दी है और टैक्स को कम किया है। सरकारी कंपनियों ने आज से पेट्रोल में 15 से 17 पैसे की कमी की है वहीं डीजल के दाम में भी 21 से 24 पैसे तक की कमी की गई है।
दिल्ली सरकार ने भी की थी कटौती
इससे पहले दिल्ली सरकार ने देश में सबसे पहले डीजल के दामों में भारी कटौती करते हुए 8.36 रुपए की कमी की थी। और उसके बाद बाजार में पेट्रोल का दाम 73.56 पैसे पर आ गए थे। यह दाम पूरे देश में सबसे कम थे। फिलहाल केंद्र सरकार की तरफ से की गई इस कटौती से लोगों को थोड़ी और राहत मिल सकती है।
जानें प्रमुख महानगरों में इतनी है कीमत
IOCL से मिली जानकारी के अनुसार आज दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमत इस प्रकार है।
शहर डीजल पेट्रोल
दिल्ली 72.56 81.55
कोलकाता 76.06 83.06
मुंबई 79.05 88.21
चेन्नई 77.91 84.57