
नैना वर्तमान में राजस्थान में सब इंस्पेक्टर हैं. उनका चयन खेल कोटे से हुआ है. बता दें कि वह इंटरनेशनल रेसलर हैं और हरियाणा केसरी भी रह चुकी हैं. उनका जन्म हरियाणा के पानीपत के सुतना गांव में हुआ था. उनके पिता और मां, दोनों सरपंच रह चुके हैं.
नैना बचपन से ही कुश्ती के माहौल में पली-बढ़ी हैं. उनके पिता और भाई, दोनों कुश्ती के शौकीन थे. नैना ने भी कुश्ती में कई उपलब्धियां हासिल की हैं. वह 7 बार हरियाणा केसरी का खिताब जीत चुकी हैं. साथ ही कई इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में भी भाग ले चुकी हैं. वे एशिया चैंपियनशिप मंगोलिया में भी गोल्ड मेडलिस्ट रही हैं. वहीं अंडर 23 वर्ल्ड चैंपियनशिप हंगरी में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं.
नैना इस समय चर्चा में आईं, क्योंकि हाल ही में दिल्ली पुलिस ने उन्हें हरियाणा के रोहतक से अवैध हथियारों और अपहरण के मामले में गिरफ्तार किया था. हालांकि उन्हें कल यानी मंगलवार को अदालत से इस मामले में जमानत मिल गई है.
नैना कंवल का बचपन हरियाणा के निडानी में बीता है. यहीं से उन्होंने स्कूली पढ़ाई लिखाई पूरी की. बाद में ग्रेजुएशन भी यहीं के कॉलेज से किया है. इसके बाद वे 2018 में रोहतक आ गईं. जहां उन्होंने कुश्ती की ट्रेनिंग ली. जून 2022 में उन्हें खेल कोटे से राजस्थान में सब इंस्पेक्टर की नौकरी मिली थी
नैना कंवल सोशल मीडिया में भी बेहद पॉपुलर हैं. उनके इंस्टाग्राम में 256k फॉलोअर हैं. वह अक्सर अपने प्रशंसकों के साथ अपनी फोटोज और जिम के दौरान खींची गई तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.