
हाल ही में दिल्ली के प्रगति मैदान में गूगल फॉर का इंडिया का 8वां एडिशन का इंवेट हुआ। इस इवेंट में गूगल के CEO सुंदर पिचाई शामिल होने के लिए भारत आए। इंवेट में गूगल की ओर से अपने फाइल्स में ऐप के जरिए डिजिलॉकर और गूगल पे का नया ‘ट्रांजैक्शन सर्च’ फीचर जैसी कई घोषणाएं की है।
इस मौके पर सुंदर पिचाई ने कहा कि हमने यूपीआई (UPI) स्टैक के आधार पर भारत में Google Pay गूगल-पे बनाया है और अब हम इसे पूरी दुनिया के दूसरे देशों में ला रहे हैं। सुंदर पिचाई ये भी कहा कि हम एक शक्तिशाली एआई मॉडल पर काम कर रहे हैं जो हजारों भाषाओं में जानकारी ला सकता है।
इवेंट में गूगल की ओर से 7 बड़े ऐलान किए गए-
वीडियो के अंदर सर्च फैसिलिटी
गूगल किसी भी वीडियो के अंदर सर्च फैसिलिटी का परीक्षण कर रहा है। इसके लिए यूजर्स को केवल ‘सर्च इन वीडियो फीचर’ के जरिए अपनी क्वेरी टाइप करना होगा और वीडियो में ठीक उस जगह पर जा पायेंगे जिसे आप ढूंढ रहे हैं। वीडियो में किसी भी चीज को सर्च करने के लिए पहले केवल सीक का ऑप्शन था। ‘सर्च इन वीडियो फीचर’ सर्च का आसान बनाएगा।
मुफ्त में कंटेंट डब कर सकेंगे क्रिएटर
अलाउड एक नया एआई, एमएल प्रोडक्ट है, जो ओरिजिनल कंटेंट को बिना किसी एडिशनल कॉस्ट के डब कर सकता है। इसे चुनिंदा हेल्थ बेस्ड क्रिएटर्स और पार्टनर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है। दर्शक इन वीडियो को एक अलग ऑडियो ट्रैक में टॉगल कर सकेंगे।
गूगल फाइल्स पर डिजिलॉकर
गूगल ने इवेंट में एंड्रॉइड फोन यूजर्स के लिए नई सुविधा का ऐलान किया है। इसके तहत यूजर गूगल फाइल्स ऐप के जरिए भी डिजिलॉकर यूज कर सकेंगे। डिजिलॉकर एक तरह का वर्चुअल लॉकर है। इसमें सभी जरूरी दस्तावेजों को पेपरलेस फॉर्मेट में डिजिटल तरीके से स्टोर करके रख सकते हैं। डिजिलॉकर में सेव किए गए सभी डॉक्यूमेंट्स पूरी तरह से मान्य हैं।
यूट्यूब की नयी सुविधा ‘कोर्सेस’
यूट्यूब 2023 से ‘कोर्सेस’ नाम की एक फैसिलिटी शुरू करेगा, जिससे लर्निंग और ज्यादा इंटरैक्टिव होगी। व्यूअर्स को स्ट्रक्चर्ड लर्निंग एक्सपीरियंस प्रदान करने के लिए क्रिएटर्स फ्री और पेड कोर्सेस पेश कर सकेंगे। जो व्यूअर्स कोर्सेस खरीदना चुनेंगे, वे वीडियो को ऐड-फ्री देख पायेंगे।
डॉक्टर की हैंडराइटिंग भी पढ़ेगा गूगल
गूगल ने डॉक्टर्स की हैंडराइटिंग को डिकोड करने वाली नई टेक्नोलॉजी का ऐलान किया है। ये टेक्नोलॉजी हैंडराइटिंग को स्कैन करके यूजर को बताएगी कि आखिर डॉक्टर ने उनकी पर्ची में क्या लिखा है। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को डॉक्टर की पर्ची की तस्वीर लेनी होगी या फिर गैलेरी में पड़ी पर्ची की तस्वीर गूगल लेंस पर अपलोड करनी होगी।
गूगल-पे का नया ट्रांजैक्शन सर्च फीचर
गूगल-पे ने नया ‘ट्रांजैक्शन सर्च’ फीचर लॉन्च किया है। इस फीचर की मदद से वॉइस के जरिए यूजर अपने ट्रांजैक्शन के बारे में जान पायेगा। संदिग्ध ट्रांजैक्शन के लिए गूगल पे अब ज्यादा सिक्योरिटी अलर्ट और चेतावनियां दिखाएगा। यह ML एल्गोरिदम का उपयोग करता है। ये चेतावनी रीजनल लैंगवेज में भी होगी।
इंडिया फर्स्ट इनोवेशन एंड फीचर
हिंदी के बाद अब सर्च रिजल्ट पेजेस फीचर भारत बाइलिंगुअल भी हो जायेगा। यह फीचर आने वाले दिनों में तमिल, तेलुगु, मराठी और बंगाली भाषाओं को भी सपोर्ट करेगा। वॉइस सर्च फीचर अब उन लोगों को भी बेहतर ढंग से समझ पाएगा, जो हिंग्लिश बोलते हैं। एक नए न्यूरल नेटवर्क मॉडल का यूज किया जाएगा, जो पर्सन के एक्सेंट, कॉन्टेक्स्ट आदि को ध्यान में रखेगा।
संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, ऐसे कई क्षेत्र हैं जिनमें AI महत्वपूर्ण बदलाव लाने जा रहा है। कृषि एक ऐसा क्षेत्र है, जिसमें दूसरी भाषा की खाई को पाटना और तीसरा डेवलपमेंट साइकिल के बॉटम में लोगों के लिए क्रेडिट फैसिलिटी को सुलभ बनाना है।
इस इंवेट के बाद गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पीएम मोदी के साथ हुई मुलाकात की तस्वीर सुंदर पिचाई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर की। उन्होंने पोस्ट में लिखा, आज की इस शानदार मुलाकात के लिए धन्यवाद। आपके नेतृत्व में तकनीकी परिवर्तन की तीव्र गति को देखकर प्रेरणा मिलती है। भारत की G20 प्रेसिडेंसी को सपोर्ट करने के लिए हम तैयार हैं।