नई दिल्ली. मुंबई में 6 नए स्टेशन एक साथ खुलेंगे जो वहां लोकल से सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर होगी. मध्य रेलवे ने इसकी घोषणा की है. नए स्टेशन खुलने से भीड़ के बंट जाने की संभावना है जिसका फायदा यात्रियों को होगा. इन सभी स्टेशनों का काम अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है. इनमें से 5 स्टेशन उरण लाइन के एक्सटेंशन पर खुलेंगे जबकि 1 ठाणे-वाशी रूट पर खुलेगा.
उरण लाइन पर मौजूद पांच स्टेशनों में से एक खुद उरण रेलवे स्टेशन होगा. उसके अलावा गवनपाड़ा, रंजनपाड़ा, न्हवाशेवा और द्रोणागिरी है. छठे स्टेशन का नाम दिघे होगा. इसके साथ ही अब मध्य रेलवे के पास स्टेशनों की संख्या 80 से बढ़कर 86 हो जाएगी. वहीं, मुबंई में लोकल ट्रेन स्टेशनों की संख्या 123 हो जाएगी. इसमें दक्षिण रेलवे के 37 स्टेशन भी शामिल हैं.
कब खुलेंगे स्टेशन
खबर के अनुसार, एक वरिष्ठ डिवीजनल इंजीनियर ने बताया है कि बहुत जल्द ही ये लाइनें ट्रेनों के परिचालन के लिए तैयार हो जाएंगी. इन रूट्स लोकल ट्रेनों के फाइनल ट्रायल चल रहा है और सेफ्टी इंस्पेक्शन 11 मार्च को पूरा हो चुका है. ये प्रोजेक्ट कॉस्ट शेयरिंग आधार पर पूरा किया गया है. इसमें महाराष्ट्र सरकार की सिटी एंड इंडस्ट्रीयल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (CIDCO) और रेलवे ने मिलकर काम किया है. प्रोजेक्ट का एक तिहाई हिस्से का खर्च रेलवे उठाएगा जबकि बाकी खर्च CIDCO वहन करेगा. रेल राज्य मंत्री राव साहेब दानवे ने हाल ही में नए स्टेशनों पर तैयारियों का जायजा लिया था. इस पूरे प्रोजेक्ट पर करीब 2900 करोड़ रुपये का कर्च आया है.
नवी मुंबई अपने बाहरी इलाकों से जुड़ेगी
इस प्रोजेक्ट के पूरा हो जाने के बाद सेंट्रल नवी मुंबई अपने बाहरी छोर पर बसे इलाकों से जुड़ जाएगी. इससे उन इलाकों में रहने वाले लोगों को भी सेंट्रल नवी मुंबई आने में काफी आसानी होगी. साथ ही ये लाइन स्टेशनों पर भीड़ कम करने में भी मदद करेगी. नई लाइन को पहले से मौजूद हार्बर लाइन से भी 2 जगहों पर जोड़ा जाएगा. यहां से 1 लाइन बेलापुर और 1 नेरुल की ओर जाएगी. इसके बाद ये दोनों एक जंक्शन पर आकर मिलेंगे और फिर यहां से एक सीधी डबल लाइन उरण के लिए जाएगी.