कैथल. हरियाणा के किसानों के लिए राहत की खबर आई है. दरअसल हैफेड के चेयरमैन कैलाश भगत ने मंडियों का दौरा करते कहा है कि अब हैफेड गेहूं की कमर्शियल खरीदारी करेगा. हैफेड के चेयरमैन कैलाश भगत शुक्रवार को कैथल की विभिन्न मंडियों का दौरा कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने किसानों को एक सौगात देते हुआ कहा कि गेहूं की कमर्शियल खरीद शुरू कर रही है, जिसमें अच्छी क्वालिटी की गेहूं लाने वाले किसानों को ₹10 प्रति क्विंटल अधिक दाम दिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि इस नयी व्यवस्था से रजिस्ट्रेशन करने वाले किसानों को तो फायदा होगा ही, साथ ही उन किसानों को इसका लाभ मिल सकेगा, जो किसी वजह से पोर्टल पर अपनी फसल का विवरण दर्ज नहीं करा सके थे. उनकी फसल भी हैफेड के जरिये कमर्शियल खरीद के जरिए बिक जाएगी. ऐसे में इन किसानों को गेहूं के लिए MSP से अधिक रेट मिलेंगे.
इस दौरान हैफेड चेयरमैन कैलाश भगत ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की सोच है कि किसानों के गेहूं का एक-एक दाना खरीदा जाए और उसका अच्छा दाम दिया जाए. उन्होंने कहा कि हैफेड पूरे प्रदेश में एमआरपी से 10 रुपये अधिक की दर से गेहूं की खरीदारी करेगा. किसानों को उनकी फसल का उचित मिलेगा, ऐसे में इससे किसानों को काफी राहत मिलेगी.
हालांकि इस दौरान कैलाश भगत ने यह भी कहा कि हैफेड किसानों को गेहूं का अधिक रेट दे रहा है, ऐसे में किसानों को भी चाहिए वह गेहूं फसल की गुणवत्ता बनाते रखें, गेहूं को अच्छे से साफ कर मंडियों में लेकर पहुंचे ताकि उनका फसल जल्द से जल्द बिक सके.