
नई दिल्ली. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने अपने खाताधरकों के अकाउंट में ब्याज डालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. ईपीएफओ ने 31 अक्टूबर को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. संगठन ने एक यूजर के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि ब्याज ट्रांसफर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और जल्द ही लाभार्थियों के खाते में पैसा पहुंच जाएगा. इसके अलावा ईपीएफओ ने ये भी कहा कि ब्याज में किसी को किसी तरह का नुकसान नहीं होगा.
ईपीएफओ इस बार 6 करोड़ से अधिक खाताधारकों को 8.1 फीसदी की दर से ब्याज ट्रांसफर करेगा. गौरतलब है कि पीएफ खातों की कुल संख्या करीब 25 करोड़ है लेकिन इनमें से अधिकांश खाते ऐसे हैं जिनमें नियमित रूप से पैसे जमा नहीं होते हैं. संगठन ने बताया कि इस बार ब्याज ट्रांसफर करने में देरी सॉफ्टवेयर अपग्रेड होने के कारण हुई है. लाभार्थियों को 2021-22 के लिए जमाराशि पर ब्याज मिल रहा है. आप अपने पीएफ खाते का बैलेंस कई तरीकों से चेक कर सकते हैं.
एसएमएस के जरिए
आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर EPFO UAN LAN भेजना है. यहां LAN का मतलब लैंगुएज है. आप अगर हिंदी में जानकारी चाहते हैं तो HIN और अंग्रेजी में जानकारी चाहते हैं तो ENG लिखकर भेज सकते हैं. इसी तरह अन्य भाषाओं का विकल्प भी चुना जा सकता है.
उमंग ऐप के जरिए
आप अपने स्मॉर्टफोन पर उमंग ऐप के जरिए पीएफ खाते का बैलेंस देख सकते हैं. उमंग ऐप में जाकर ईपीएफओ को चुनें. इम्पलॉई सेंट्रिक सर्विस को खोलें. इसके बाद ‘पासबुक देखें’ विकल्प को चुनकर यूएन और पासवर्ड डालें. आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा उसे दर्ज करें और बैलेंस आपके सामने होगा.
मिस्ड कॉल से भी चेक कर सकते हैं बैलेंस
अगर आप यूएन पोर्टल पर रजिस्टर्ड हैं तो आप 011-22901406 पर मिस्ड कॉल देकर भी खाते में बैलेंस जान सकते हैं. यह निशुल्क सेवा और आपकी कॉल 2 घंटियों के बाद खुद ही कट जाएगी. इस सेवा के लिए आपका बैंक अकाउंट नंबर, पैन और आधार नंबर यूएएन से लिंक होना चाहिए. इसके अलावा आप ईपीएफओ की वेबसाइट पर जाकर भी बैलेंस देख सकते हैं. पोर्टल पर जाकर यूएएन और पासवर्ड के जरिए लॉगिन करें. डाउनलोड पासबुक पर क्लिक करें और आपके सामने पासबुक खुल जाएगी.