
गुरुग्राम. कोरोना वायरस का खौफ लगातार पूरे देश में बढ़ता ही जा रहा है. इस बीच हरियाणा के गुरुग्राम जिले से एक अच्छी खबर आई है. गुरुग्राम में कोरोना के 10 मरीजों में से 9 मरीज ठीक हो चुके हैं. हालांकि, डॉक्टरों ने इन मरीजों को एहतियात के तौर पर आइसोलेशन में रहने की सलाह दी है. साथ ही 10 मामलों के बाद से यहां कोई नया केस सामने नहीं आया है. वहीं प्रदेश में अब तक कोरोना के 29 संक्रमित मरीज मिले हैं, जिनमें से 13 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. 16 संक्रमित मरीजों का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
प्रदेश में बुधवार को कोई नया मामला सामने नहीं आया
हरियाणा में बुधवार को कोरोनावायरस से जुड़ा कोई भी पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया. वहीं बात करें गुरुग्राम की तो यहां अब तक 10 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इनमें से 9 मरीज ठीक हो गए हैं. बताया जा रहा कि उन्हें घर भी भेज दिया गया है. वहीं प्रदेश में अब तक कोरोना के 29 संक्रमित मरीज मिले हैं, जिनमें से 13 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. 16 संक्रमित मरीज अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं.
स्वास्थ्य मंत्री विज ने कही ये बात
दिल्ली के निजामुद्दीन में मरकज में हरियाणा से 503 लोग शामिल हुए थे. इनमें से 72 विदेश के रहने वाले हैं. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि स्वास्थ्य व पुलिस विभाग लगातार इनकी तलाश कर होम क्वारैंटाइन कर रहा है. उधर, हरियाणा में बुधवार को कोरोना संक्रमण से जुड़ा कोई भी पॉजिटिव केस नहीं आया है.
प्रदेश में ये है स्थिति
गुरुग्राम में मरकज से लौटे लोगों के संपर्क में आने वाले 37 लोगों को भी क्वारैंटाइन किया गया है. इस दौरान, अम्बाला और पलवल में विदेशी नागरिक भी मिले हैं, जिन्हें आइसोलेट किया गया है. हरियाणा में अब तक कोरोना के 29 केस पॉजिटिव मिले हैं. सबसे ज्यादा 10 गुरुग्राम से हैं, इसके बाद पानीपत में चार, फरीदाबाद में छह, सिरसा में तीन, पंचकूला से दो, अम्बाला, पलवल, सोनीपत और हिसार में 1-1 संक्रमित मिला.