सोने-चांदी की कीमतों में रोजाना बदलाव देखने को मिल रहा है. बुधवार को एक बार फिर से सोने की कीमतों में बदलाव दर्ज किया गया. बुधवार सुबह तक पिछले 24 घंटों के दौरान सोने की कीमतों में मामूली सी बढ़ोतरी दर्ज की गई. हालांकि इस दौरान चांदी के दाम में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं हुई. आज (4 जनवरी) सोने (22-24 कैरेट) की कीमतों में मात्र 10 रुपये प्रति 10 ग्राम का इजाफा हुआ.
इसी के साथ 22 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत 50,960 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गईं. वहीं 24 कैरेट वाला सोना 55,590 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. जो एक दिन पहले 55,580 रुपये प्रति दस ग्राम था. वहीं 22 कैरेट वाला सोना 50,950 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा था.
वहीं चांदी के दाम में बीते 24 घंटों के दौरान कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. इस वजह से चांदी की कीमतें स्थिर हैं. चांदी के दाम अब भी भारत में 72,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहे हैं. बता दें कि सोने और चांदी की कीमतें देश के सभी शहरों में स्थानीय टैक्स, जीएसटी और अन्य करों के चलते अलग-अलग हो सकती हैं.
देश के प्रमुख शहरों और महानगरों में ये हैं सोने के दाम
22 कैरेट/10 ग्राम 24कैरेट/10 ग्राम
दिल्ली- 51,110 55,740
मुंबई- 50,960 55,590
कोलकाता- 50,960 55,960
चेन्नई- 51,950 56,670
गाजियाबाद- 51,110 55,740
नोएडा- 51,110 55,740
गुरुग्राम- 51,110 55,740
लखनऊ- 51,110 55,740
बरेली- 51,010 55,640
पटना- 51,010 55,640
जयपुर- 51,110 55,740
बैंगलूरू- 51,010 55,640
हैदराबाद- 50,960 55,590
प्रमुख शहरों में ये हैं चांदी की कीमत
चांदी की कीमतों में आज कोई बदलाव नहीं हुआ है. देश में चांदी की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. इसी के साथभारतीय सर्राफा बाजार में चांदी के रेट 72,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहे हैं. दिल्ली में चांदी की कीमतें 72,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही हैं. तो वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी चांदी 72,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बनी हुई है.
कोलकाता में भी चांदी का रेट 72,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहे हैं. हालांकि, चेन्नई में चांदी के दाम 75,500 रुपये प्रति किलोग्राम चल रहे हैं. वहीं बेंगलूरू और हैदराबाद में भी चांदी 75,500 रुपये प्रति किलोग्राम चल रहे हैं. जयपुर, लखनऊ, पटना और चंडीगढ़ में चांदी की कीमत 72,000 रुपये प्रति किलोग्राम बनी हुई है.