Gold Price: सोना खरीदने वालों के लिए Good News, फायदे में रहेंगे आप… पढ़ें ये पूरी खबर

Gold Price

Gold Price

Gold Price: करवा चौथ से पहले सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमते आज स्थिर है। ताज जानकारी के अनुसार पंजाब में 24 कैरट सोने की कीमत 78,100  है जबकि शनिवार को भी 78,100 की गई थी। यानी कि सोने के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

वहीं 22 कैरेट सोना आज की तारीख में 72,630 जबकि इससे पहले शुक्रवार को भी  72,630  था। बात करें चांदी की तो 23 k चांदी आज 76,150  है जबकि शनिवार  को भी 2,630 रिकार्ड की गई थी। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में सोना-चांदी के क्या रेट रहेंगे।

यह भी पढ़ें : जाने क्या होती है नो-कॉस्ट EMI? फेस्टिव सीजन में कैसे उठाएं इसका लाभ

Gold Price

Gold Price

सोने का हॉलमार्क कैसे चेक करें?

सभी कैरेट का हॉलमार्क अंक अलग होता। मसलन 24 कैरेट पर 999, 23 कैरेट सोने पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 पर 750 लिखा होता है। इससे शुद्धता में शक नहीं रहता। कैरेट गोल्ड का मतलब होता हे 1/24 पर्सेंट गोल्ड, यदि आपके आभूषण 22 कैरेट के हैं तो 22 को 24 से भाग देकर उसे 100 से गुणा करें।

गोल्‍ड ज्‍वैलरी में हॉलमार्किंग अनिवार्य होने के बाद अब नए साल से बुलियन हॉलमार्किंग भी अनिवार्य हो सकती है. गोल्‍ड बुलियन हॉलमार्किंग चरणबद्ध तरीके से देशभर में लागू होगा. इसके लिए सभी स्‍टेकहोल्‍डर्स सहमत हैं. 

Gold Price: इस साल के अंत तक सभी स्टेकहोल्डर्स और प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है. दिसंबर से पहले आखिरी स्टेकहोल्डर्स कंसल्टेशन के साथ नियम तय होंगे. चांदी और आर्टिफैक्ट्स के लिए हॉलमार्किंग पर चर्चा भी एडवांस स्तर पर है. बता दें कि गोल्ड बुलियन का इस्तेमाल ज्वैलरी की मैन्युफैक्चरिंग के लिए कच्चे माल के रूप में किया जाता है और ज्वैलरी की बड़ी मात्रा को देखते हुए इसकी शुद्धता सर्वोपरि है.

पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का Facebook चैनल आज ही सब्सक्राइब करें।

चैनल लिंकhttps://youtube.com/@IBN24NewsNetwork?si=ofbILODmUt20-zC3

Advertisement