वाराणसी: करवा चौथ से पहले सर्राफा बाजार में लगातार उछाल का दौर जारी है.यूपी के वाराणसी में शुक्रवार (27 अक्टूबर) को सोने फिर महंगा हुआ.सर्राफा बाजार खुलने के साथ सोना 140 रुपये प्रति 10 ग्राम का उछकर 57 हजार के करीब पहुंच गया.वहीं बात चांदी की करें तो उसकी कीमत में 500 रुपये प्रति किलो की तेजी आई है.जिसके बाद चांदी का भाव 78000 रुपये हो गया है.
बताते चलें कि सोने चांदी की कीमत हर दिन टैक्स,उत्पाद शुल्क के कारण घटता बढ़ता रहता है. वाराणसी के सर्राफा बाजार में 27 अक्टूबर को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 1500 रुपये बढ़कर 56950 रुपये हो गई.इसके पहले 26 अक्टूबर को इसकी कीमत 56800 रुपये थी..वहीं 25 अक्टूबर को इसका भाव 56700 रुपये था.इसके पहले 24 अक्टूबर को इसकी कीमत 56500 रुपये थी. वहीं 23 अक्टूबर को इसका भाव 56750 रुपये था.इसके पहले 22 अक्टूबर को इसकी कीमत 55450 रुपये थी.21 अक्टूबर को भी सोने का यही भाव था.इसके पहले 20 अक्टूबर को इसकी कीमत 54850 रुपये थी.
ये है 24 कैरेट का भाव
22 कैरेट के अलावा बात यदि 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की करें तो शुक्रवार को इसकी कीमत 165 रुपये बढ़कर 60595 रुपये हो गई.वहीं 26 अक्टूबर को इसका भाव 60430 रुपये था.वाराणसी के सर्राफा कारोबारी विजय तिवारी ने बताया की अक्टूबर के महीने में लगातार सोने की किमतें तेजी का दौर देखा जा रहा है.अब सोने के भाव ने नया रिकॉर्ड बना दिया हैं.
चांदी 500 रुपये महंगा
सोने से इतर बात चांदी के कीमत की करें तो शुक्रवार को इसकी कीमत 500 रुपये उछलकर 78000 रुपये हो गई.इसके पहले 26 अक्टूबर को इसकी कीमत 77500 रुपये थी.वहीं 25 अक्टूबर को इसका भाव 78200 रुपये था.इसके पहले 24 अक्टूबर को इसकी कीमत 78700 रुपये थी.23 अक्टूबर को भी इसका यही भाव था.इसके पहले 22 अक्टूबर को इसकी कीमत 77500 रुपये थी