
नई दिल्ली. शादियों के सीजन में सोना-चांदी के खरीदारों के लिए आज भी मायूसी भरी खबर है. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को सोना-चांदी की कीमतों में वृद्धि देखने को मिली है. 10 ग्राम सोना महंगा होकर 52,850 रुपये का हो गया है. वहीं, एक किलो चांदी की कीमत बढ़कर 62 हजार पार पहुंच गई है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने यह जानकारी दी है.
जानें क्या है आज सोने का दाम?
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 255 रुपये चमक कर 52,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 52,595 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
आज कितने पर पहुंच गई चांदी?
दूसरी तरफ चांदी भी 561 रुपये चढ़कर 62,440 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 61,979 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी.
पिछले सत्र में सोना 3 माह के उच्चस्तर पर पहुंचा था
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के सीनियर वीपी (कमोडिटी रिसर्च) नवनीत दमानी ने कहा, ‘‘पिछले सत्र में सोना 3 माह के उच्चस्तर पर पहुंचा था. इस वजह से आज इसमें मुनाफावसूली देखी गई. फेडरल रिजर्व के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि केंद्रीय बैंक मुद्रास्फीति के खिलाफ अपनी लड़ाई को हल्का नहीं करेगा। इससे अमेरिका में बॉन्ड पर प्राप्ति बढ़ी है.’’
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना नुकसान के साथ 1,763 डॉलर प्रति औंस पर था. वहीं चांदी 21.69 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट विजय रजनी ने कहा, ‘‘फेडरल रिजर्व के अधिकारी की टिप्पणी के बाद सोमवार को सोना अपने करीब ढाई महीने के उच्चस्तर से नीचे आ गया.’’
मिस्ड कॉल से सोने का रेट जानना है बेहद आसान
उल्लेखनीय है कि आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.
घर बैठे कैसे करें सोने की शुद्धता की जांच
आप घर बैठे बीआईएस केयर ऐप (BIS Care App) के जरिए सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं. अगर सोने का लाइसेंस नंबर, हॉलमार्क या रजिस्ट्रेशन नंबर गलत है तो आप इसकी शिकायत सीधे सरकार को कर सकते हैं. शिकायत दर्ज होने के बाद इस मामले में क्या कार्रवाई हुई इसकी जानकारी भी आपको मिलती रहेगी.