HomeViral Newsसोने-चांदी के दामों में फिर बढ़ोतरी, जानिए आज के लेटेस्ट रेट्स

सोने-चांदी के दामों में फिर बढ़ोतरी, जानिए आज के लेटेस्ट रेट्स

Gold Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने-चांदी के दाम जारी कर दिए गए हैं. आज सोने-चांदी, दोनों की कीमतों में इजाफा हुआ है. 10 ग्राम सोना 51 हजार के पार पहुंच चुका है. वहीं, एक किलो चांदी के रेट 62 हजार को पार कर गए हैं. 

सोने के साथ-साथ बढ़े चांदी के भी दाम

999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना आज 51469 रुपये में बिक रहा है, जबकि 995 शुद्धता का सोना 51263 रुपये का मिल रहा है. वहीं, 916 प्योरिटी वाले गोल्ड की बात करें तो इसकी कीमत 47146 रुपये हो गई है. 750 शुद्धता का सोना आज 38602 रुपये में बिक रहा है. 585 प्योरिटी वाले गोल्ड के रेट्स 30109 रुपये हो गए हैं. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 62699 रुपये की हो गई है.

कितने रुपये बढ़ गए सोने-चांदी के दाम?

सोने-चांदी के दाम आज फिर से बढ़ गए हैं. 999 प्योरिटी वाला सोना कल शाम से 264 रुपए बढ़ चुका है, वहीं 995 प्योरिटी गोल्ड के दाम 215 रुपए बढ़ गए है. 916 प्योरिटी गोल्ड की बात करें तो कल शाम से अभी तक इसमें 242 रुपए का इजाफा हुआ है. 750 प्योरिटी गोल्ड के दाम में कल शाम से 292 रुपए का इजाफा हुआ है.  585 प्योरिटी गोल्ड सोने की कीमत 154 रुपए बढ़ी है.999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी के दाम आज 629 रुपये बढ़ गए हैं.

ऐसे की जाती है शुद्धता की पहचान

ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीके होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े कई तरह के निशान पाए जाते हैं, इन निशानों के माध्यम से ज्वेलरी की शुद्धता जा सकता है. इसमें से एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है.

22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा. 

21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होगा.

18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है.

14 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 585 लिखा होगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
Exit mobile version