Chandigarh University में छात्राओं का MMS वायरल करने के आरोप में दो युवक गिरफ्तार, पूछताछ हुई शुरू, पढ़ें पूरी खबर

Chandigarh University MMS Scandal: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के अश्लील वीडियो केस को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। मोहाली के चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली 60 से अधिक छात्राओं के नहाते समय का वीडियो वायरल करने का मामला हाल ही में सामने आया। फिलहाल इसमें छात्राओं का वीडियो लीक करने की आरोपी छात्रा के बॉयफ्रेंड को पुलिस ने शिमला से गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने दो युवको को किया गिरफ्तार

हिमाचल पुलिस ने छात्राओं की पर्सनल वीडियो लीक मामले के आरोप में दो लड़कों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि इनमें वह लड़का भी शामिल है, जिसकी तस्वीर लड़की ने दिखाई थी। युवक को पुलिस ने शिमला के ढली से पकड़ा है, उसका नाम रंकज वर्मा है। वहीं दूसरे आरोपी सन्नी मेहता को रोहड़ू से गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में पंजाब पुलिस ने वीडियो बनाने वाली लड़की को पहले ही अरेस्ट कर लिया था। सूचना के अनुसार लड़की भी शिमला के रोहड़ू की रहने वाली है। पुलिस इस मामले के आरोप में गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है।

स्टूडेंट कर रहे धरना प्रदर्शन

छात्राओं की वीडियो वायरल होने के मामले ने सुर्खियां पकड़ ली है। आज यूनिवर्सिटी के सैकड़ों विद्यार्थी सड़कों पर उतर चुके हैं और धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। विद्यार्थियों का कहना है कि यूनिवर्सिटी प्रबंधन इस मामले को दबाने की तमाम कोशिशें कर रहा है। वहीं यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से 2 दिन तक पढ़ाई बंद करने का निर्णय लिया गया है। रिपोर्ट के अनुसार यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों का कहना है कि आरोपी छात्रा ने तकरीबन 50 से 60 लड़कियों के नहाते समय की वीडियो रिकॉर्ड की है।

Advertisement