इंदौर. मध्य प्रदेश से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. बेटे ने चोरी का मोबाइल अपनी मां को गिफ्ट किया. मां ने फेसबुक पर अपनी एक फोटो की अपलोड कर दी. अब पुलिस ने बेटो को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल इंदौर के बाणगंगा क्षेत्र में पिछले दिनों संजय नामक युवक का मोबाइल चोरी हो गया था. इसको लेकर फरियादी ने थाने पर चोरी के मामले में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने टेक्निकल आधार पर जफर उर्फ शादाब को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस लगातार मोबाइल चोरी की घटना पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से विभिन्न तरह से जांच में जुटी हुई थी. तभी पुलिस ने टेक्निकल साक्षय के आधार पर पुलिस ने जफर उर्फ शादाब निवासी दीपमाला ढाबा के पास में रहने वाले युवक के पास से चोरी हुए मोबाइल जब्त किया है. बताया जा रहा है कि मोबाइल फोन चोरी करने के बाद अरोपी ने अपने ही मां का फोटो फेसबुक पर डाल दिया था. उसी आधार पर वो पुलिस की गिरफ्त में आ गया. फिलहाल पुलिस अन्य चोरी के मामले में भी पकड़ाए युवक से पूछताछ में जुटी हुई है. जानकारी है कि आरोपी के कब्जे से तीन और अन्य चोरी के मोबाइल बरामद हुए है.
चोरी का मोबाइल मां को किया था गिफ्ट
आरोपी ने मोबाइल चुराया और अपनी मां को गिफ्ट कर दिया था. महिला अत्यधिक तकनीकी की जानकार नहीं थी. लिहाजा उसने पहले के डेटा को डिलीट किए बिना ही मोबाइल का उपयोग करना शुरू कर दिया. साथ ही उसने अपनी फोटो फेसबुक प्रोफाइल पर अपलोड कर दी. जिस युवक का मोबाइल चोरी हुआ था उसने जब अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर महिला की फोटो देखी तो वह उस महिला को पहचान गया.
वह महिला नजदीकी मोहल्ले में ही रहती थी. इस बात की जानकारी मिलते ही पुलिस मोहल्ले में पहुंची और जानकारी जुटाकर महिला से पूछताछ की. तब जाकर पुलिस ने महिला के बेटे को गिरफ्तार कर लिया. पूरे मामले में आरोपी से विस्तार से पूछताछ हुई तो उसके कब्जे से अन्य मोबाइल भी मिले. बाणगंगा थाना पुलिस मामले में पड़ताल कर रही है.