आवश्यक कार्य से ही निकलें घर से बाहर – डीसी निशांत कुमार यादव।

लॉकडाउन के दौरान हम घरों में नहीं रहेंगे तो यह मानवता के साथ होगी नाइंसाफी, ग्राम पंचायत अनजान व्यक्ति को गांव में नहीं करने दें प्रवेश, आवश्यक कार्य से ही निकलें घर से बाहर-डीसी निशांत कुमार यादव।

उपायुक्त ने ग्रामीण क्षेत्र में घूमकर लॉकडाउन का लिया जायजा, इक्का-दुक्का व्यक्ति ही आवश्यक कार्य से ही दिखाई दिए बाहर, बैंक के बाहर सोशल डिस्टैंस में खड़े व्यक्तियों को देखकर की खुशी जाहिर।   

इंडिया ब्रेकिंग/करनाल रिपोर्टर(ब्यूरो) करनाल 2 अप्रैल, उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए लॉकडाउन का ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर जायजा लिया और सम्बंधित ग्राम पंचायत को निर्देश दिए कि बाहरी व्यक्ति को गांव में प्रवेश न करने दें, आवश्यक कार्य के लिए ही घर से बाहर निकलें तथा बच्चों को स्टेडियम व स्कूल के मैदान में खेलने के लिए न जाने दें। कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए सामाजिक दूरी बनाए रखना आवश्यक है, अगर हम घरों में नहीं रहेंगे, तो यह खुद और परिवार के साथ-साथ मानवता के साथ ना इंसाफी है। उपायुक्त के दौरे के दौरान एसडीएम करनाल नरेन्द्र पाल मलिक भी उनके साथ थे।उपायुक्त सबसे पहले गांव पूंडरक पहुंचे और लॉकडाउन की स्थिति का जायजा लिया। अधिकांश ग्रामीण अपने घरो में ही थे, इक्का-दुक्का व्यक्ति ही पशुओं के लिए चारा इत्यादि लाते दिखाई दिए। महिलाएं भी गोबर पाथने जैसे कार्य में भी सोशल डिस्टैंस बनाए हुए दिखाई दी। इसके बाद गांव धौलगढ़, रूकनपुर, भैणी कलां तथा भैणी खुर्द गांव में पहुंचे और गांव की बाउंडरी पर पहरा दे रहे ग्रामीण युवाओं से बातचीत की, जिस पर उन्होंने कहा कि हम गांव में किसी भी अनजान व्यक्ति को नहीं घुसने देते और न ही अधिक लोगों को गांव से बाहर जाने देते हैं, केवल आवश्यक कार्य से ही कुछ लोगों को बाहर जाने की इजाजत दी जाती है।

इसके उपरांत उपायुक्त निशांत कुमार यादव गांव उचाना पहुंचे और लॉकडाउन के दौरान पंजाब नैशनल बैंक की ब्रांच के सामने कतार में खड़े महिला एवं पुरूषों की सोशल डिस्टैंस को देखकर खुशी व्यक्त की। उन्होंने वहां पर उपस्थित पुलिस कर्मचारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीणो को सोशल डिस्टैंस बनाए रखने, सैनेसाईजऱ का प्रयोग करने तथा मास्क या रूमाल अथवा अपने दुपट्टे/परने के साथ मुहँ को ढक कर रखें। बैंक के अंदर एक या दो व्यक्ति को ही एक समय में जाने दें।

 सोशल डिस्टैंस बनाए रखें, युवा खेलों से बचें, अन्यथा होगी कार्रवाई-डीसी निशांत कुमार यादव। 

उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने लॉकडाउन के दौरान विशेषकर युवाओं से अपील की कि वे स्टेडियम व स्कूलो में इकठ्ïठे न हों, सोशल डिस्टैंस बनाकर अपने व अपने परिवार के जीवन को सुरक्षा प्रदान करें। इसके लिए उनके अभिभावकों को भी बच्चों को अपने घरों में रखना होगा, अन्यथा प्रशासन द्वारा कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

 

Advertisement