
करनाल के नजदीकी गांव अंजनथली में वीरवार सायं करीब सवा छह बजे उस समय गैंगवार की दहशत फैल गई, जब बाइक सवार तीन बदमाशों ने अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं। इसमें एक युवती सहित पांच लोग घायल हो गए। घायलों में चाचा-भतीजा भी शामिल हैं। बदमाशों के टारगेट पर कपिल नामक युवक था, जो दो माह पहले ही बबली हत्याकांड में जमानत पर छूटा था। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। वारदात गैंगवार के चलते मानी जा रही है।
प्रत्यशदर्शियों के अनुसार शाम करीब सवा छह बजे गांववासी करीब 23 वर्षीय कपिल अपने 55 वर्षीय चाचा फूलकुमार के साथ घर से कुछ दूरी पर गली में खड़ा था। तभी पल्सर बाइक पर हेल्मेट पहने तीन युवक पहुंचे और अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं। इसमें दोनों को गोलियां लगी, जबकि वहीं अपनी बेटी को ट्यूशन छोड़ने आए करीब 30 वर्षीय सिमरजीत भी घायल हो गया।
कपिल गंभीर हालत में जान बचाने के लिए समीप ही स्थित एक घर में घुस गया तो बदमाशों ने वहां भी गोलियां चलाई, जिसमें बेड पर बैठे टीवी देख रहे 32 वर्षीय रिंकू व उसकी 26 वर्षीय बहन पूजा को भी गोली लगी। गोलियां चलने से गांव में दहशत फैल गई तो अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में कपिल, सिमरजीत व फूलकुमार को करनाल के निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया, जबकि घायल बहन-भाई को नीलोखेड़ी के अस्पताल में भर्ती किया गया।
मौके पर सीआइए टीमें पहुंची तो बदमाशों को काबू करने के लिए नाकेबंदी की, लेकिन देर रात तक बदमाश काबू नहीं किए जा सके। डीएसपी वीरेंद्र सैनी ने भी अस्पताल पहुंच कर घायलों का हालचाल जाना। बताया जा रहा है कि कपिल को पीठ के आसपास चार से पांच, सिमरजीत को दो, फूल कुमार को टांग में एक, रिंकू को पांव में और पूजा को हाथ पर गोली लगी। डीएसपी वीरेंद्र सैनी ने बताया कि यह वारदात गैंगवार के चलते ही हुई है और पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।