भारत से हर साल हजारों लोग नौकरी के लिए खाड़ी देशों में जाते हैं. इनमें से सऊदी और दुबई काफी रोजगार व सैलरी के लिए काफी फेमस है. आपने अक्सर सुना होगा कि फलां आदमी नौकरी के लिए दुबई गया था और 2-5 साल में अच्छा पैसा कमाकर आ गया. ऐसे में आपके मन में यह ख्याल आता होगा कि आखिर दुबई में अलग-अलग काम के लिए आखिरी कितनी सैलरी मिलती है और भारतीय रुपयों के अनुसार यह कितनी होती है.
दुनिया की अग्रणी जॉब और रिक्रूटमेंट कंपनी Glassdoor पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, दुबई में मजदूरों को मिलने वाली एवरेज सैलरी 2000 दिरहम (दुबई की मुद्रा) है. भारतीय रुपयों के अनुसार यह वेतन 45,000 है. वहीं, wagecentre वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, दुबई की लोकल एनालिस्ट एजेंसियों के अनुसार, 2023 में संयुक्त अरब अमीरात में न्यूनतम वेतन 600-3000 दिरहम प्रति माह के बीच है. भारतीय रुपयों में यह रकम 13,000 से 68,000 तक बैठती है. हालांकि सैलरी स्कैल कर्मचारी और कंपनी की योग्यता पर निर्भर करती है.
अगर आप दुबई की किसी होटल में बतौर वेटर काम करते हैं तो आपको बतौर सैलरी 10,070 दिरहम यानी 2 लाख रुपये तक मिल सकते हैं. एक डेंटिस्ट को दुबई में 39120 दिरहम तक वेतन मिलता है, जो भारतीय रुपयों में 8 लाख रुपये से ज्यादा है.
इंटरनेशनल ह्यूमन रिसोर्स ऑर्गेनाइजेशन के अनुमान के अनुसार, यूएई (दुबई) में 2023 में एवरेज सैलरी 16,500 दिरहम रही है, जो भारतीय रुपयों में 3,74,000 रुपये बैठती है.
ये तो हुई सैलरी की बात अब सवाल है कि दुबई में जॉब कैसे मिलती है. किसी भी देश और वहां स्थित कंपनी में नौकरी करने के लिए आपको वर्क वीजा की जरूरत होती है. हालांकि, उससे पहले आप ऑनलाइन या किसी रिक्रूटमेंट एजेंसी के जरिए दुबई या किसी अन्य देश में उपलब्ध नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
ध्यान रखें कि पिछले कुछ वर्षों में विदेशों में नौकरी दिलाने के नाम पर काफी लोगों के साथ धोखाधड़ी भी हुई है इसलिए वेरिफाइड ऑनलाइन रिक्रूटमेंट पोर्टल या एजेंसी से संपर्क करें.