28 घंटे में सिर्फ बिस्किट से पेट भरके तय किया 86 किलोमीटर का सफर

अलीगढ़: पलवल की एक कंपनी में कार्यरत बरेली और संभल के छह मजदूर 28 घंटे में मंगलवार शाम सात बजे के लगभग 86 किलोमीटर का सफर तय कर अलीगढ़ पहुंचे। यहां से सभी छह मजदूर अपने घर के लिए पैदल ही रवाना हुए। इनसे बातचीत की तो बताया कि रुपये पास में नहीं है।

इसलिए बिस्किट खाकर विभिन्न साधनों से सहायता लेकर और पैदल अलीगढ़ तक पहुंचे हैं। सभी छह मजदूर सोमवार दोपहर तीन बजे पलवल से चले थे। उन्होंने कहा कि यहां से आगे का सफर भी ऐसे ही तय करेंगे।

शहर के रामघाट रोड स्थित मीनाक्षी पुल पर पहुंचे छह लोगों से जब पूछा गया कि कहां जा रहे हो। फिर क्या सभी छह मजदूरों ने अपना दुखड़ा रोया। प्रदीप, संजीव व कासिम सिरौली बरेली के रहने वाले हैं। जबकि मनोज चंदौसी हनुमानगढ़ी के रहने वाले हैं।

सोमवीर और उसके पिता रामसहाय ने बताया कि वह पाठकपुर जिला संभल के रहने वाले हैं। सभी पलवल की एक मोटरसाइकिल के पार्ट्स बनाने वाली कंपनी में काम करते हैं। रविवार जनता कर्फ्यू के चलते सभी से कंपनी आने के लिए मना कर दिया गया। 20 तारीख को मिलने वाली तनख्वाह भी नहीं मिली। क्योंकि ठेकेदार अपनी मां के गुजरने के चलते घर चला गया था।

रविवार को जनता कर्फ्यू और सोमवार को लॉकडाउन हुआ तो ऐसे में सोमवार दोपहर सभी ने प्लान बनाया कि अपने घर जाना ही उचित रहेगा। सभी ने एक दूसरे के पास रखे रुपये सुरक्षित किए और सोमवार दोपहर तीन बजे अलीगढ़ की तरफ चल दिए।

कहीं-कहीं घंटो पैदल चलते रहे तो कहीं आलू लदे  ट्रैक्टरों पर बैठकर सफर तय किया। चूंकि कई टैंपों वाले मनमुताबिक रुपये मांग रहे थे। इसलिए अधिकतर पैदल ही चले। थकने पर किसी दुकान के छज्जे के नीचे तो किसी पेड़ के सहारे समय बिताया।

आराम करने के बाद फिर चल दिए। मंगलवार शाम छह बजे के लगभग जब मीनाक्षी पुल पर पहुंचे तो उन्होंने बताया कि अब एक घंटे आराम करेंगे और फिर पैदल ही अपने घर को रवाना होंगे। इन लोगों ने कहा कि शासन प्रशासन को घर भेजने के लिए कोई न कोई इंतजाम जरूर करने चाहिए। आखिर हम भी इस देश के नागरिक हैं।

Advertisement