देश के 6108 रेलवे स्टेशनों पर मिल रही है मुफ्त वाई-फाई, जानें कैसे ले सकते हैं हाई स्पीड इंटरनेट का मजा

नई दिल्ली. देश के करोड़ों रेलयात्रियों के लिए अच्छी खबर है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने हाल ही में लोकसभा में बताया कि डिजिटल इंडिया इनिशिएटिव को मजबूत करते हुए, भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने यात्रियों की सुविधा के लिए अब तक 6,108 स्टेशनों पर फ्री हाई-स्पीड वाई-फाई सर्विस दे रहा है.

उन्होंने कहा कि स्टेशनों पर वाई-फाई का प्रोविजन ऑप्टिकल फाइबर केबल और दूसरे रिसोर्स जैसे बेसिक इंफ्रा की अवेलेबिलिटी पर निर्भर करता है. उत्तर प्रदेश के 768 स्टेशनों, महाराष्ट्र के 566 स्टेशनों, पश्चिम बंगाल के 510 स्टेशनों, आंध्र प्रदेश के 509 स्टेशनों और राजस्थान के 463 स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई मिल रहा है.

कैसे करें फ्री WiFi का इस्तेमाल

जिस रेलवे स्टेशन पर RailTel Free Wi-Fi सर्विस उपलब्ध है वहां आप वाई-फाई इस्तेमाल कर सकेंगे.

RailTel या Railwire नेटवर्क कनेक्ट करने के बाद यूजर के मोबाइल नंबर मांगा जाता है.

मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद यूजर के फोन पर एक OTP आता है.

OTP दर्ज करने के बाद यूजर इंटरनेट से डिवाइस को कनेक्ट कर सकेंगे.

पहले 30 मिनट तक यूजर को फ्री इंटरनेट सर्विस मिलेगी. इसके बाद चार्ज देना पड़ेगा.

30 मिनट से ज्यादा वाई-फाई इस्तेमाल करने पर देना होगा चार्ज

वाई-फाई से लैस रेलवे स्टेशनों पर आने वाले यात्री फ्री में 30 मिनट तक हाई स्पीड वाई-फाई का लाभ उठा सकेंगे. 30 मिनट के बाद यात्री चाहें तो रेलटेल को मामूली कीमत चुकाकर और भी ज्यादा देर तक इंटरनेट एक्सेस कर सकते हैं. रेलटेल वाई-फाई सुविधा के लिए अपनी पसंद का प्लान चुन सकते हैं. रेलवे स्टेशन आने वाले यात्रियों को रेलटेल कई तरह के प्लान देता है.

Advertisement