शिक्षा मंत्री ने सरकारी स्कूलों के लिए की घोषणा, मिलेंगी ये सुविधाएँ

रोहतक : हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुज्जर रोहतक में भाजपा के संगठनात्मक चुनाव में भाग लेने पहुंचे थे. रोहतक में हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुज्ज़र ने बयान देते हुए कहा है कि सरकार स्कूलों की स्तिथि सुधारने के लिए अनेक योजनाओं पर काम कर रही है. सरकार ने सरकारी स्कूलों में बैंचो के लिए 200 करोड़ रूपए का टेंडर किया है. शिक्षा मंत्री ने ये भी कहा है कि हरियाणा सरकार स्कूलों में बच्चों के लिये लाइब्रेरी की योजना चला रही है. जिसमे बच्चों को पुस्तकें सरकार द्वारा दी जायेगी और वर्ष की समाप्ति पर वापिस जमा करवा ली जाएगी. इससे बच्चों को शिक्षा में कोई परेशानी नहीं आएगी.

जानकारी के अनुसार सरकार ने फैसला लिया है कि जिन स्कूलों में बच्चों की संख्या 25 से कम है, उन स्कूलों को जल्द ही बंद किया जायेगा. सरकार जल्द ही स्टाफ की कमी को भी पूरा करेगी.

अंत में पत्रकारों से बातचीत करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार सरकारी स्कूलों में बच्चों के लिए कई तरह की योजनाओं पर काम कर रही है. जो कर्मचारी काम पर लेट आते है उन्हें जल्द आने की जरूरत है यदि वह समय पर नहीं आते तो उनके खिलाफ कारवाई की जाएगी.

Advertisement