
31 अक्टूबर 2022 करनाल, जिला पुलिस करनाल की एंटी ऑटो व्हीकल थेफ्ट टीम इंचार्ज उप निरीक्षक रोहताश व उनकी सहयोगी टीम द्वारा जिला करनाल के विभिन्न थाना क्षेत्रों से मोटरसाईकिल चोरी की करीब एक दर्जन मोटरसाईकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा ग्याहर मोटरसाईकिल बरामद की गई हैं।
टीम द्वारा कल 30 अक्टूबर को आरोपी 1. राकेश पुत्र ओमप्रकाश वासी म.न. 1377, गली न0.9 शिवाजी कालोनी जिला करनाल 2. सतीश पुत्र बीरा वासी दनौदा कला जिला जींद 3. अमन कुमार पुत्र रमेश कुमार व 4. रिंकू पुत्र राजपाल वासियान गांव बुढाखेडा जिला कैथल को चोरी की मोटरसाईकिलों सहित अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी राकेश के कब्जे से थाना सिविल लाईन करनाल के एरिया से चोरीशुदा दो मोटरसाईकिल, आरोपी सतीश के कब्जे से भी थाना सिविल लाईन करनाल के एरिया से चोरीशुदा दो मोटरसाईकिल व आरोपी अमन व रिंकू के कब्जे से थाना सिविल लाईन व थाना सदर करनाल के एरिया से चोरीशुदा सात मोटरसाईकिल बरामद की गई हैं। इस प्रकार तीनों आरोपियों के कब्जे से कुल ग्यारह मोटरसाईकिल बरामद की गई हैं।
जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी आदतन अपराधी हैं। आरोपियों के खिलाफ पहले भी चोरी के कई मामले दर्ज हैं। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी राकेश व सतीश अलग-अलग व आरोपी अमन व रिंकू एक साथ मोटरसाईकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। आरोपी ज्यादातार बिना पार्किंग के भीडभाड वाली जगह पर खडी मोटरसाईकिलों को निशाना बनाते हैं। आरोपी मोटरसाईकिलों में डुप्लिकेट चाबी लगाकर या लॉक खुली मोटरसाईकिलों को डायरेक्ट करके चोरी करके मौका से फरार हो जाते थे। आरोपी नशा करने के आदी हैं और नशा पूर्ति व रूपये कमाने के लालच में मोटरसाईकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। आरोपियों को आज पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।