करनाल के पूर्व सांसद का निधन !

करनाल : करनाल से 2014 में भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ चुके अश्वनी चोपड़ा का आज कैंसर कि बीमारी के चलते निधन हो गया ! उनके निधन की खबर के बाद भाजपा के तमाम नेताओ ने ट्वीट कर दुःख जताया है ! अश्वनी चोपड़ा पंजाब केसरी दिल्ली के सम्पादक भी थे तथा प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी से अच्छे रिश्तो के चलते उन्हें 2014 के लोकसभा चुनावो में करनाल लोकसभा से प्रत्याशी बनाया गया था तथा उन्हें करनाल से भारी वोटो से जीत भी मिली थी ! 2019 के लोकसभा चुनावो से पहले से ही अश्वनी चोपड़ा बीमार चल रहे थे तथा उन्होंने चुनाव न लड़ने की इच्छा जताई थी ! सूत्रों कि माने तो अश्वनी चोपड़ा पिछले ल्म्बसे समय से ऑस्ट्रेलिया में कैंसर का इलाज करवा रहे थे जिसके बाद आज गुरुग्राम में उनका निधन हो गया ! अश्वनी चोपड़ा अपने तीखे लेखन कि वजह से पत्रकार जगत में एक अलग पहचान रखते थे तथा आंतकी हमले कि आशंका के चलते उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई थी !

Advertisement