करनाल के पूर्व भाजपा नेता व मंत्री शशी पाल मेहता ने कोरोना महामारी के चलते अपनी पेंशन राहत कोष में दी, शिवपुरी अर्जुन गेट ने भी दिए 11 लाख रूपये  

करनाल : कोरोना महामारी के चलते देश भर में लॉकडाउन पिछले कई दिनों से चल रहा है और ऐसे में पैदा हुए हालातो के चलते काम काज ठप पड़े है और गरीब के लिए तो बड़ी विपदा की बात बनी हुई है. इस मुश्किल घड़ी में बहुत से लोगो ने सामाजिक संस्थाओं और कोरोना रिलीफ फण्ड में अपना सहयोग देकर बेसहारा और गरीब लोगो की मदद करने का काम किया है|

ऐसी ही एक उदाहरण करनाल के वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व उद्योग मंत्री शशी पाल मेहता ने अपनी एक महीने किन पेंशन हरियाणा मुख्यमंत्री द्वारा बनाये गए कोरोना रिलीफ फंड के राहत कोष में दी . जो राशि शशि पाल मेहता ने अपनी मासिक पेंशन जोकि 63 ,770 रूपये है मुख्यमंत्री हरियाणा के बनाये  “ हरियाणा कोरोना रिलीफ फण्ड” में दान की है. इसके साथ ही आपको बता दें की करनाल भाजपा जिलाध्यक्ष जगमोहन आनंद के आह्वान पर करनाल के अर्जुन गेट के शिवपुरी (शमशान घाट) ने भी मुख्यमंत्री हरियाणा के बनाये  “ हरियाणा कोरोना रिलीफ फण्ड” में 11 लाख रूपये की राशी दान की है जोकि करनाल की किसी भी संस्था द्वारा अभी तक दान की गई राशियों में सबसे बड़ी है|

इस मौके पर उनके साथ करनाल के भाजपा जिला अध्यक्ष जगमोहन आनंद भी उनके साथ थे जिन्होंने सभी पार्टियों के पूर्व विधायको व मंत्रियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए वो सभी एक जुट होकर प्रदेश सरकार का सहयोग करे तथा अपना योगदान राष्ट्र सेवा समर्पण के लिए अवश्य दें|

Advertisement