सिविल लाइन पुलिस ने टैक्स ना चुकाने के मामले में कॉलोनाइजर इंद्रजीत धमीजा को हरिद्वार से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि धमीजा की तरफ इनकम टैक्स के 10.50 करोड़ रुपये बकाया थे, जिस कारण आरोपी फरार चल रहा था। पुलिस की तरफ से आरोपित इंद्रजीत धमीजा को रोहतक इनकम टैक्स विभाग में पेश किया गया। उसने पैसे जमा करवाने से इंकार कर दिया है। इसके बाद पुलिस ने कोर्ट में पेश करके आरोपित को सुनारिया जेल भेज दिया गया है।
कॉलोनाइजर इंद्रजीत धमीजा ने करनाल में दो कंपनियों के नाम पर हाउसिंग फ्लेट काट रखे हैं। प्लैट के नाम पर लोगों से पैसे ले लिए गए, लेकिन लोगों को जमीन पर कब्जा नहीं दिया गया। लोगों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी के दर्जनभर केस दर्ज हैं। इनकम टैक्स विभाग की तरफ से वर्ष 2011-12, 2012-13 में आरोपी के ठिकानों पर रेड की गई थी। जांच में सामने आया था कि आरोपी को इनकम टैक्स विभाग में पांच करोड़ रुपए जमा करवाने हैं, लेकिन आरोपी ने यह राशि तय समय पर जमा नहीं करवाई और अब आरोपी के खिलाफ करीब 10 करोड़ 50 लाख रुपए हो चुके हैं।
इस मामले में सिविल लाइन थाना के एसएचओ ललित कुमार ने बताया कि आरोपी इंद्रजीत धमीजा को हरद्विार से गिरफ्तार करके रोहतक इनकम टैक्स विभाग में पेश किया है। आरोपी की तरफ से पैसे की सेटलमेंट नहीं की गई। इधर बता दें कि धमीजा की तरफ टैक्स की राशि कितनी थी अभी इसकी पुष्टि होना बाकी है।