नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के लिए भारत आने को तैयार विशेष विमान BOEING 777 की पहली तस्वीर सामने आई है| ये तस्वीर फोटोग्राफर एंडी एग्लॉफ (Andy Egloff) ने ली है| गौरतलब है कि पीएम की सुरक्षा के लिए दो विशेष विमान (Special Aircraft) बोइंग-777 अमेरिका में बनकर तैयार हो गए हैं| इन दोनों विमानों के सितंबर के अंत तक भारत पहुंचने की उम्मीद है| बताया जाता है कि पहला बोइंग-777 विमान अगस्त के अंत तक भारत पहुंच जाएगा|
भारतीय झंडे के साथ बिल्कुल अलग दिख रहा विमान
ताजा तस्वीर में ये विमान वर्तमान में मौजूद विमानों से बिल्कुल अलग कलेवर में दिख रहा है| बिल्कुल सफेद रंग के इस विमान के पिछले हिस्से पर भारत का झंडा बना दिख रहा है| वहीं पूरे विमान पर केसरिया, सफेद और हरे रंग पट्टी दिख रही है जो भारतीय झंडे में शामिल रंग हैं| इस नए विमान के आने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा जमीन के साथ ही हवा में भी अभेद्य हो जाएगी|
बोइंग 747 पर करते रहे हैं सफर
नए विमानों में पीएम मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू सफर करेंगे| अभी पीएम, प्रेसिडेंट और उपराष्ट्रपति एयर इंडिया के बोइंग 747 विमानों में सफर करते हैं| नए विमान में ऑफिस स्पेस, मीटिंग रूम, कई तरह के कम्युनिकेशन सिस्टम होंगे| साथ ही इसमें मेडिकल इमर्जेंसी के लिए भी एक अलग सेक्शन होगा| ये विमान अमेरिका से भारत तक का सफर एक बार में तय कर सकता है, बीच में कहीं ईंधन लेने की आवश्यकता नहीं होगी|
अभेद्य होगी सुरक्षा व्यवस्था
प्रधानमंत्री मोदी के इस ‘सुपर जेट’ में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरह से सुरक्षा उपाय किए गए हैं| इस विमान को इस तरह से तैयार किया गया है कि इसमें किसी भी तरह की मिसाइल का कोई असर नहीं होगा| भारत ने इसके लिए अमेरिका के साथ 1,300 करोड़ रुपये की डील की थी|
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के लिए मंगाए जा रहे नए विमान की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर शेयर की जा रही है| बताया जाता है कि बोइंग-777 पूरी तरह से मिसाइल डिफेंस सिस्टम से लैस है| इसमें ऐसे खास सेंसर लगाए गए हैं जो मिसाइल हमले की तुरंत सूचना देते हैं| अगर दुश्मन देश विमान पर मिसाइल से हमला करता है तो डिफेंसिव इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सिस्टम एक्टिव हो जाता है| इसके साथ ही डिफेंस सिस्टम में इंफ्रा रेड सिस्टम, डिजिटल रेडियो फ्रिक्वेंसी जैमर आदि लगे हुए हैं|