
‘हर हर शंभू‘ गाकर लाइमलाइट में आईं फरमानी नाज के गानों के तो आप फैन होंगे ही. शिव-कृष्ण भजन गाने वालीं फरमानी नाज नज्म गाएं या देशभक्ति गीत, वे जो भी गाती हैं उसमें रंग जाती हैं. फरमानी नाज की आवाज के लाखों दीवाने हैं तभी तो उनसे जुड़ी हर बात जानने के फैंस इच्छुक रहते हैं.
फरमानी नाज के स्टूडियो में लड़ाई
फरमानी नाज काफी मेहनत के बाद इस मुकाम पर पहुंची हैं. उनका एक व्लॉग था जिसमें उन्होंने फैंस को अपने 1 करोड़ के स्टूडियो से रूबरू कराया था. काफी मेहनत के बाद फरमानी नाज ने अपना ये स्टूडियो बनवाया था. ये आलीशान स्टूडियो सभी सुवधाओं से लैस है. लेकिन अब आपको एक बात जानकर हैरानी हो सकती है क्योंकि फरमानी ने अपने नए व्लॉग में बड़ी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कैसे उनके स्टूडियो में लड़ाई हो गई है. अब ये लड़ाई क्यों हुई और किस बात पर हुई, चलिए जानते हैं.
फरमानी नाज के स्टूडियो में चली पंचायत
वीडियो में पंचायत चल रही है. फरमानी की टीम के लोगों के साथ बाकी लोग भी बैठे हुए हैं. उन सभी के साथ फरमानी नाज भी बैठी हुई हैं. छोटे मोहित (स्थानीय निवासी) ने पंचायत बैठाई है. उन्होंने अपने साथ अन्याय होने की बात कही है. वो कहते हैं हम झूठे नहीं हैं. गहरी बातचीत के बीच मौज मस्ती भी हो रही है. फरमानी नाज भी हंसते हुए दिख रही हैं. इस पंचायत में करप्शन भी चल रहा है. इंसाफ के लिए घूस भी दी जा रही है. अगर आप ये सोचकर टेंशन ले रहे हैं कि मामला सीरियस है तो ऐसा कुछ भी नहीं है. यहां सब मजाक चल रहा है और मस्ती में लड़ाई-बहसबाजी हो रही है.
फरमानी नाज के फैंस ये वीडियो देख काफी एंटरटेन हो रहे हैं. सब कुछ मस्ती में चल रहा था लेकिन तभी मोहित गुस्सा हो जाते हैं और हाथापाई पर उतर आते हैं. आसपास मौजूद लोग मोहित को शांत कराने की कोशिश करते हैं लेकिन मोहित हैं कि वो छोड़ते नहीं हैं. फरमानी नाज के स्टूडियो में हुई इस फनी और लाइट हार्टेड फाइट को देखकर आप भी जरूर एंटरटेन होंगे.
1 करोड़ में बना है फरमानी का स्टूडियो
फरमानी नाज का स्टूडियो अगर आपने नहीं देखा तो उनके यूट्यूब चैनल पर जाकर देख सकते हैं. फरमानी ने अपने व्लॉग में स्टूडियो का हर एक कोना दिखाया था. फरमानी नाज ने लिप्सिंग रूम और स्टूडियो दिखाया था. उनके स्टूडियो में आलीशान कमरे भी बनाए गए हैं. जहां बाहर से आए मेहमान आराम कर सकते हैं. जिम करने के लिए अलग से स्पेस भी बनाया गया है. फरमानी के इस स्टूडियो की सबसे खास बात ये है कि यहां पर छोटा सा मंदिर भी रखा गया है. जब यूजर्स ने फरमानी के इस स्टूडियो में मंदिर को देखा तो उन्होंने सिंगर की तारीफ की थी.
ऐसा इसलिए भी क्योंकि फरमानी के शिव भजन हर हर शंभू गाने पर विवाद हुआ था. मुस्लिम कट्टरपंथियों ने फरमानी की आलोचना की थी. शिव भजन गाने को शरीयत के खिलाफ बताया था. मगर फरमानी किसी से डरी नहीं और संगीत को धर्म से परे बताते हुए भजन गाना जारी रखा.