
सोशल मीडिया (Social Media) पर एक पिता-पुत्र (Dad-Son) का वीडियो काफी तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. पिता ने शानदार अंदाज में बेटे को बाइक से उतारा. इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. इस पुरानी वीडियो को आईएफएस ऑफिसर प्रवीण अंगुसामी (IFS Officer Praveen Angusamy) ने शेयर किया है. उन्होंने पिता-पुत्र को साल का सबसे आलसी का अवॉर्ड दिया.
वीडियो में देखा जा सकतै है कि पिता बाइक चला रहा था और बेटा पीछे बैठा हुआ था. पिता ने गाड़ी रोककर साइड स्टैंड लगाया और पैर के सहारे बेटे को नीचे उतार दिया.
आईएफएस ऑफिसर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘इस पिता-पुत्र को सबसे आलसी जोड़ी का अवॉर्ड दिया जाता है…’
देखें Video:
Laziest Dad-Son duo of the year award goes to … #shared pic.twitter.com/qC3UdboU9l
— Praveen Angusamy, IFS 🐾 (@PraveenIFShere) December 31, 2020