किसानो को अब इस रेट में मिलेगी बिजली

चंडीगढ़. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विधानसभा में बतौर वित्तमंत्री के तौर पर पहली बार हरियाणा का बजट पेश किया. मुख्यमंत्री मनोहर लाल की इस पोटली पर पूरे प्रदेश के लोगों की नजर टिकी हुई थी. इस बार 1,42,343.78 करोड़ का बजट पेश किया गया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किसानों को बडा उपहार देते हुए बिजली के दाम कम कर दिए हैं. अब किसानों को 7.50 रुपये प्रति यूनिट की जगह 4.75 रुपये देने होंगे.

बजट में बढ़ोतरी

इस बार कुल 142343.78 करोड़ का बजट है. 2019-20 के बजट की तुलना में इस बार 7.70 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. कर्ज बढ़कर 198700 करोड़ हो गया है. 22 हजार करोड़ कर्ज बढ़ गया है. बजट में इस बार कृषि, ग्रामीण विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य व सामाजिक न्याय विभागों का फंड बढ़ाया गया है. अब बजट का 40 फीसदी वेतन पेंशन पर खर्च होगा.

Advertisement