
इंडिया ब्रेकिंग/करनाल रिपोर्टर(सिमरजीत कौर) हरियाणा के सहकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री डा. बनवारी लाल 7 फरवरी शुक्रवार को दोपहर बाद 1.00 बजे सहकारी चीनी मिल करनाल के प्रांगण में खोली गई अटल किसान मजदूर कैंटीन का उद्घाटन करेंगे। यह जानकारी उपायुक्त एवं चीनी मिल के चेयरमैन निशांत कुमार यादव ने दी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा करनाल की अनाज मंडी में अटल किसान मजदूर कैंटीन के उद्घाटन के सयम प्रदेश की सभी चीनी मिलों में भी ऐसी कैंटीन खोलने की घोषणा की गई थी जिसे सरकार द्वारा अमली-जामा पहनाया जा चुका है। कैंटीन में किसानों को 10 रुपये प्रति थाली की दर से खाना दिया जाएगा और 15 रुपये प्रति थाली हरियाणा सरकार या मिल द्वारा वहन किया जाएगा। इस कैंटीन में उच्च क्वालिटी का खाना किसानों को दिया जाएगा। इस कैंटीन में खाने के लिए किसानों को पे-कार्ड दिए गए हैं जिससे किसान को नकद भुगतान नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि अब जिला के 400 से अधिक किसानों ने अपने पे-कार्ड बनवा लिए हैं और यह प्रक्रिया अभी जारी है। इस कैंटीन को बनाने में लगभग 12 लाख रुपये की राशि खर्च हुई है।