
पंचकूला: सेक्टर 16 स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में रखी कैश डिपॉजिट मशीन में एक जालसाज नकली नोट जमा कर दिए. बैंक की ओर से इस मामले की शिकायत पुलिस में की गई. इसके बाद थाना प्रभारी सेक्टर 14 योगविन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस चौकी इंचार्ज सेक्टर 16 गुरपाल सिंह व उनकी टीम नें नकली करेंसी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान मुस्तकीम सालमनी पुत्र यामिन वासी मौली जांगरा कॉम्प्लेक्स चंडीगढ़ के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक, मुख्य प्रबंधक बैंक ऑफ इंडिया शाखा सेक्टर 16 पंचकूला की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि आरोपी ने बैंक ऑफ इंडिया की कैश डिपोजिट मशीन में पैसे जमा करवाए थे
इन पैसों के बीच में आरोपी ने नकली करेंसी के 500-500 नोट भी साथ जमा किए थे. जब मशीन खोली गई तब पता चला कि पैसों में कुछ नोट नकली हैं, जिसके बाद नकली करेंसी के बारे में शिकायत दर्ज कराई गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. अदालत में पेश करने पर वहां से पुलिस को दो दिनों की रिमांड मिल गई.
नकली नोट बनाकर करते थे सप्लाई
पुलिस चौकी प्रभारी गुरपाल सिंह ने बताया कि आरोपी मुस्तकीम सालमनी को उसके साथी के साथ टोल प्लाजा जगाधरी के पास से पकड़ा गया था. उसके पास से 500-500 तथा 100-100 के नकली नोट बरामद हुए थे, जिनकी कीमत 8.5 लाख रुपये थी. आरोपी के खिलाफ थाना छप्पर यमुनानगर में केस दर्ज किया गया है. बताया कि आरोपी साथी के साथ मिलकर मशीन से नकली नोट बनाकर सप्लाई करता है. आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है, ताकि उसके अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जा सके. आरोपी से नकली नोट बनाने वाली मशीन भी बरामद की गई है.