
इंडिया ब्रेकिंग/करनाल रिपोर्टर(ब्यूरो) 17 फरवरी करनाल जैसा की विदित है 11 फरवरी को दिन दहाड़े कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा गांव गोगड़ीपुर निवासी बिजेन्द्र सिंह मान को उसके फार्महाउस के सामने ही गोलियों से भून दिया था। जिस संबंध में जिला पुलिस द्वारा मृतक के भतीजे रणदीप मान पुत्र रविन्द्र मान की शिकायत पर थाना मधुबन में मुकदमा नं0- 50/11 फरवरी को धारा 302 भा.द.स. व धारा शस्त्र अधिनियम के तहत अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। यह मामला जैसे ही पुलिस अधीक्षक करनाल श्री सुरेन्द्र सिंह भौरिया के संज्ञान में आया तो उन्होंनें करनाल पुलिस की क्राइम युनिट सी.आई.ए-01 टीम के इन्चार्ज निरीक्षक दीपेन्द्र राणा को मामलें की जांच कर आरोपीयों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की जिम्मेवारी सौंपी।जिसपर निरीक्षक दीपेन्द्र राणा द्वारा उप-निरीक्षक नरेश कुमार के नेतृत्व में एक काबिल टीम का गठन कर मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान नरेश कुमार व उनकी टीम ने हर छोटे-बड़े पहलु को ध्यान से देखा और समझा। इस संबंध में बहुत से व्यक्तियों के साथ पूछताछ भी की गई, लेकिन हर बार पुलिस के शक की सुई मृतक के भतीजे रणदीप मान की ओर घूम जाती थी। जिस पर 16 फरवरी को पुलिस टीम द्वारा उसे हिरासत में लेकर गहनता से पूछताछ की गई, इस पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसके चाचा की शादी नही हुई थी और हमें उसके हिस्से की जमीन पाने का लालच था व यह जमीन उसके मरने के उपरांत ही हमारी हो सकती थी।
लेकिन उसके चाचा ने पहले भी अपने हिस्से से काफी जमीन बेच दी थी और अब भी वह उसमें से जमीन बेचना चाहता था। उसने कई बार अपने चाचा को जमीन बेचने से रोकने का प्रयास किया, लेकिन उसका चाचा उनकी कोई बात नहीं सुनता था और वह गांव में आने के बाद भी पड़ोस के घर में रहता व खाना खाता था। जो उसकी जमीन को हथियाने के लिए हमारे पास उसकी मृत्यु ही एक मात्र रास्ता बचा था और मैने अपने दोस्त विषू मान पुत्र तेजबीर वासी गोगड़ीपूर के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रच डाली। 11 फरवरी को हमने अपनी योजनानुसार मेरे चाचा बिजेन्द्र सिंह मान की हत्या की वारदात को अंजाम दिया व अपनी गाड़ी में सवार होकर वहां से फरार हो गए।
इस संबंध में जानकारी देते हुए उप-पुलिस अधीक्षक मुख्यालय करनाल विरेन्द्र सिंह ने बताया कि आज करनाल पुलिस की सी.आई.ए-01 शाखा ने एक ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाने में कामयाबी हासिल की है। कुछ दिन पहले ही अज्ञात बदमाशों द्वारा गोगड़ीपुर निवासी एक व्यक्ति बिजेन्द्र सिंह मान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिस पर पुलिस द्वारा मामला दर्जकर मामले की जांच की गई और इस दौरान जांच कड़ी मस्कत के बाद पुलिस टीम ने मामले में मुख्य आरोपी रणदीप मान को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से वारदात के बाद फरार होने के लिए प्रयोग की गई कार बरामद कर ली गई है।
उन्होंनें बताया कि वारदात में आरोपी का एक अन्य साथी विषु मान पुत्र तेजबीर मान वासी गोगड़ीपुर भी शामिल था, जिसे भी बहुत जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। आज आरोपी को माननीय अदालत के सामने पेश कर पुलिस रिमांड पर हासिल किया जाएगा व इस दौरान रिमांड पर आरोपी के दूसरे साथी व वारदात में प्रयोग किए गए हथियार के संबंध में पूछताछ की जाएगी। विरेन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपी विषु मान के खिलाफ कई जिलों में पहले भी हत्या, लुट, चोरी व स्नैचिंग के कई मामले दर्ज हैं। हाल ही में यमुनानगर पुलिस को भी एक हत्या के मामले में उसकी तलाश है।