
इंडिया ब्रेकिंग/करनाल रिपोर्टर (ब्यूरो) इन्द्री/करनाल 17 अप्रैल, इंद्री के विधायक राम कुमार कश्यप ने इंद्री अनाज मंडी में पहुंचकर फसल खरीद मांनको का जायजा लिया और आढ़तियों की समस्याएं भी सुनी। उन्होंने आढ़तियों को आश्वासन दिया कि सरकार की ओर से आढ़तियों व किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी और किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदा जाएगा। सरकार द्वारा प्रदेश में फसल खरीद की बेहतर व्यवस्था स्थापित की गई है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में करोना वायरस महामारी के कारण सरकार को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है परंतु इसके बावजूद भी सरकार किसानों व आढ़तियों की समस्याओं का समाधान करने के लिए कृत संकल्प है ताकि किसानों व आढ़तियों को किसी प्रकार की की समस्या न हो। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अनाज मंडी में सफाई, शौचालय, पीने के पानी व बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं फसल खरीद शुरू करने से पहले उपलब्ध करवाएं और किसानों की फसल खरीद प्रक्रिया में किसी प्रकार की कोताही न बरतें। उन्होंने आढ़तियों व किसानों को आश्वस्त किया कि सरकार किसानों के प्रति बहुत ही गंभीर है और उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए हरसंभव कदम उठा रही है।
विधायक ने कहा कि कोरोना वायरस जैसी महामारी ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में लिया हुआ है, वही हमारा देश व प्रदेश भी इस महामारी के प्रभाव से अछूता नहीं रहा है। इस संकट की घड़ी में देश की विभिन्न सामाजिक संस्थाएं व धार्मिक संस्थान किसी न किसी रूप में सरकार को सहयोग दे रहे हैं। इस मौके पर मंडी एसोसिएशन इंद्री ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 10,0000 रूपये का चेक विधायक को सौंपा और आश्वासन दिया कि मंडी एसोसिएशन की ओर से सरकार को हरसंभव सहयोग किया जाएगा।
इस अवसर पर मंडी एसोसिएशन के प्रधान हरपाल सिंह मदान, पूर्व प्रधान रघुबीर सिंह बतान, अमन, बंसल, सुमेर कंबोज, धर्म सिंह कमालपुर, रामपाल चहल, राइस मिलर्स प्रधान राजेश चहल, रामेश्वर बैरागी, बालकिशन लांबा, समय सिंह कंबोज, जय नारायण शर्मा, भजन लाल, शिव कुमार बंसल, पवन सिंगला, संजीव कुमार, सतीश सरोहा, किशन सिंह कंबोज, जोगिंदर लाल व सुरेंद्र शर्मा आदि भी उपस्थित रहे