बाइक, थ्री-व्हीलर और ट्रैक्टर की एंट्री बैन, NHAI ने जारी किया ये नोटिफिकेशन

दिल्‍ली के दिलवाले अब मायानगरी मुंबई तक का सफर न सिर्फ रफ्तार में पूरा करेंगे, बल्कि काफी आरामदायक भी होगा. दिल्‍ली-मुंबई एक्‍सप्रेसवे तैयार होने के बाद 24 घंटे की इस दूरी को महज 12 घंटे में पूरा किया जा सकेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 फरवरी को इसके पहले फेज का उद्घाटन भी कर दिया, जिसके बाद लोग जयपुर तक सफर का मजा भी उठाने लगे हैं. आप भी इस एक्‍सप्रेसवे पर गाड़ी दौड़ाना चाहते हैं तो पहले यह जरूर जान लीजिए कि कौन-कौन से वाहन ले जाने पर रोक लगाई गई है. ऐसा न हो कि आप जाएं और सफर पूरा किए बिना वापस आना पड़े, चालान कटे सो अलग.

दरअसल, एनएचएआई (NHAI) की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसमें प्रतिबंधित वाहनों की लिस्ट शामिल है. बता दें कि देश के इस सबसे लंबे एक्सप्रेस वे के पूरा बनने के बाद दिल्‍ली से मुंबई के बीच कार से 12 घंटे में पहुंचा जा सकेगा. अभी इस सफर को तय करने में 24 घंटे लगते हैं. इस शानदार सड़क पर आप 120 किलोमीटर प्रति घंटे की स्‍पीड से कार चला सकते हैं. चलिए जानते किन वाहनों की एंट्री पर है बैन

इन वाहनों को नहीं ले जा सकेंगे एक्सप्रेस वे पर

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे के फेज 1 पर टू व्हीलर जैसे मोटरसाइकिल और स्कूटर, थ्री व्हीलर व्हीकल, नॉन मोटराइज्ड व्हीकल और ट्रैक्टर को प्रवेश से रोक दिया गया है. नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने एक गैजेट नोटिफिकेशन जारी करके इसकी जानकारी दी है. इस नोटिफिकेशन में इस फैसले की वजह देते हुए कहा गया है कि ज्यादा रफ्तार वाले वाहनों की आवाजाही से कुछ धीमी चलने वाले वाहनों की सुरक्षा के लिए जोखिम हो सकता है.

वाहनों के लिए तय की गई है लिमिट

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर प्रत्येक गाड़ियों के लिए स्पीड लिमिट भी तय की है. इसमें हल्के मोटर वाहनों (एलएमवी) के लिए 120 किमी प्रति घंटे की गति सीमा रखी है जिसमें कार शामिल हैं. ट्रकों और बसों की गति सीमा 80 किमी प्रति घंटा है. लेकिन, एक्‍सप्रेस वे पर ड्राइविंग करते वक्‍त आपको काफी संभलकर गाड़ी चलानी होगी.

जानिए कितना देना होगा टोल

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के शुरुआती पॉइन्ट से लगभग 20 किलोमीटर दूर है खलीलपुर. यहां तक सफर करने के लिए लाइट व्हीकल से सफर करते हुए 90 रुपये का टोल टैक्स चुकाना होगा. कॉमर्शियल वाहनों के लिए यह दर 145 रुपये होगी. यदि कोई बरकापारा जाता है तो उसे लाइट व्हीकल में यात्रा करते हुए 500 रुपये का टोल टैक्स भरना होगा, जबकि लाइट कमर्शियल वाहनों के लिए टोल टैक्स 805 रुपये होगा. यदि एंट्री पॉइन्ट से कोई 7 एक्सेल वाहन बरकापारा तक जाता है तो उसे 3,215 रुपये का टोल टैक्स भरना होगा.

Advertisement