शर्मनाक! हरियाणा में महिला का अपहरण कर बनाये रखा बंधक, 6 युवक हर दिन करते रहे कई बार गैंगरेप

गुरुग्राम। हरियाणा में शर्मनाक और दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। महिला ने जब पुलिस को अपने साथ हुए जुल्मों का हाल सुनाया तो उनके रोंगटे खड़े हो गए। मामला गुरुग्राम से सटे नूंह जिले में एक गांव का है। जहां खेत में चारा लेने गई महिला का पड़ोस के गांव में रहने वाले छह युवकों ने पिस्तौल के बल पर अपहरण कर लिया। इसके बाद आरोपित महिला को राजस्थान के एक गांव में ले गए और 33 दिन तक एक कमरे में बंद रखा। इस दौरान आरोपितों ने रोजाना कई बार महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।

जुल्म की दास्तां यहीं खत्म नहीं हुई। युवकों ने महिला की आपत्तिजनक वीडियो बना ली और इंटरनेट पर प्रसारित कर धमकी देकर तीन लाख रुपये की रकम भी ऐंठ ली। इस बीच एक सितंबर को दरवाजा सही से बंद न होने की वजह से किसी तरह महिला आरोपितों के चंगुल से छूटी और भाग कर अपने गांव पहुंची, लेकिन वह इतना डरी सहमी हुई थी कि डर के चलते मामला दर्ज नहीं कराया। बताया जा रहा है कि युवक उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकियाँ देते थे जिसकी वजह से वह डरी हुई थी। उसने अपने साथ हुए जुल्मों के बारे में अपने परिजनों को बता दिया। बुधवार को स्वजन उसे लेकर बिछौर थाने पहुंचे। पुलिस ने पीड़िता के बयान पर छह युवकों के विरुद्ध मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए।

पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 27 जुलाई को वह खेतों में चारा लेने के लिए गई हुई थी। इस दौरान वहां पर तीन युवक पहुंचे और कट्टे के बल पर उसे जबरन अपनी कार में डाल लिया। खेत से आरोपित उसे राजस्थान के एक गांव में ले एक और एक मकान में बने कमरे में बंद कर दिया। मकान में रहने वाले तीन युवक तथा उसे अपहरण कर ले जाने वाले युवकों ने उसके साथ दिन में कई -कई बार सामूहिक दुष्कर्म किया। महिला ने बताया कि आरोपी युवक उसे चाय या फिर किसी पेय पदार्थ में कुछ मिलकर पिला देते थे जिससे उसे नशा हो जाता था। ऐसे में वह चीख चिल्ला भी नहीं पाती थी और शरीर पर काबू नहीं रहता था।

आरोप है कि आरोपितों ने महिला को नशीला पदार्थ पिला उसका आपत्तिजनक वीडियो भी बनाया गया। वीडियो को महिला के पति को भेज दिया और इंटरनेट पर प्रसारित करने की धमकी देकर तीन लाख की रकम बदमाशों ने ले ली। जांच अधिकारी सुनील देवी ने कहा शिकायत के बाद मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

Advertisement