
ट्विटर के नए मालिक बनते ही एलन मस्क एक के बाद एक झटके देते जा रहे हैं। अब खबर आ रही है कि एलन मस्क ट्विटर यूज करने वाले सभी यूजर्स से चार्ज ले सकते हैं। सामने आयी रिपोर्ट में ये बताया गया है कि मस्क ट्विटर के सभी यूजर्स से सब्सक्रिप्शन चार्ज लेने की प्लानिंग कर रहे हैं।
हाल में कंपनी की हुई एक मीटिंग में ये फैसला लिया गया कि तमाम ट्विटर यूजर्स से सब्सक्रिप्शन चार्ज लिया जायेगा। ये भी सामने आया है कि कंपनी महीने में कुछ दिनों के लिए यूजर्स को फ्री ट्विटर ऑफर करेगी। इसके बाद यूजर्स को ट्विटर इस्तेमाल करने के लिए तय किया गया सब्सक्रिप्शन चार्ज देना होगा। सब्सक्रिप्शन फी के साथ-साथ जबकि Twitter Blue के लिए यूजर्स को अलग से सब्सक्रिप्शन फी देनी होगी। ट्विटर ब्लू के साथ यूजर्स को ब्लू टिक और दूसरे एडिशनल फीचर्स दिए जायेंगे। ट्विटर में ये बदलाव कब किए जायेंगे ये जानकारी फिलहाल सामने नहीं आयी है। कंपनी के इंजीनियर ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के ग्लोबल रोलआउट पर काम कर रहे हैं।
ऐसे में यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि सभी यूजर्स के सब्सक्रिप्शन चार्ज लेने की शुरुआत होने में अभी कुछ हफ्तों या महीनों का समय लग सकता है। मस्क ने अभी ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन कई देशों में जारी किया है। ट्विटर के सब्सक्रिप्शन चार्ज लेने की शुरुआत अभी कनाडा, अमेरिका, यूके, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में हो गई है।