
सरकार द्वारा उद्योगों में युवाओं को 75 प्रतिशत नौकरियां देने की बात करना युवाओं को गुमराह करने वाली बात है – बजरंग गर्ग
इंडिया ब्रेकिंग/करनाल रिपोर्टर(ब्यूरो) कैथल – हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय महासचिव बजरंग गर्ग ने व्यापारियों की समस्या सुनने के उपरांत जिमखाना क्लब में पत्रकार वार्ता में कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के कारण देश व प्रदेश की आर्थिक स्थिति लगातार डगमगा गई है। यहां तक कि हरियाणा पर 1 लाख 98 हजार करोड़ का कर्जा सरकार ने चढ़ाकर जनता को कर्जे में डुबो दिया है। जबकि प्रदेश में लगातार व्यापार व उद्योग धंधे ठप होते जा रहे हैं। जिसके कारण प्रदेश में लगातार बेरोजगारी बढ़ती जा रही है।जबकि सरकार उद्योगों के माध्यम से 75 प्रतिशत बेरोजगारों को नौकरी में आरक्षण देने की बात कर रही है जो युवाओं को गुमराह करने वाली बात है। जबकि हरियाणा सरकार प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए किसी प्रकार की योजना नहीं बना रही है। ना ही सरकार उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए उद्योगपतियों को सस्ती जमीन, बिजली के बिलों में सब्सिडी, कम ब्याज पर लोन देने व टैक्सों में किसी प्रकार की कमी तक नहीं कर रही। तो ऐसे में कोई उद्योगपति हरियाणा में उद्योग लगाने की गलती नहीं करेगा। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार युवाओं को गुमराह करने की बजाय भारतीय जनता पार्टी ने जो 2014 व 2019 में जो घोषणा पत्र जारी किया था सिर्फ उसे ही पूरा कर दें।
तो ही प्रदेश के हर वर्ग को राहत मिल जाएगी। जबकि भाजपा सरकार की करनी और कथनी में बड़ा अंतर है। भाजपा वोट हथियाने के लिए सिर्फ झूठी घोषणा करती है और सरकार बनने के बाद अपना कोई वादा पूरा नहीं करती। जो देश और प्रदेश की जनता के साथ धोखा है। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि अगर सरकार की नीयत ठीक है तो सरकार को अपने वादे के अनुसार बेरोजगारों को 11 हजार रुपए मासिक बेरोजगार भत्ता देना चाहिए और युवाओं को उद्योगों के माध्यम से नौकरी देने के लिए हरियाणा में जो उद्योग धंधे बंद हो चुके हैं या उद्योग प्लान कर रही हैं. उनको चालू करने के लिए व प्रदेश में नए-नए उद्योगों को स्थापित करने के लिए सरकार को उद्योगपतियों को सस्ती जमीन, बिजली के बिलों में 50 प्रतिशत सब्सिडी, उद्योगपतियों को कम ब्याज पर लोन देने चाहिए.
व गांव स्तर पर जो 90 प्रतिशत लघु उद्योग जो बंद हो गए हैं उन लघु लोगों को गांव में चालू करने के लिए बिना ब्याज लोन के अलावा एसजीएसटी में छूट देनी चाहिए। ताकि ज्यादा से ज्यादा छोटे-छोटे उद्योग गांव में स्थापित हो सके। गांव में छोटे-छोटे उद्योग स्थापित होने से गांव स्तर पर युवा व महिलाओं को रोजगार मिलेगा। जिससे काफी हद तक बेरोजगारी खत्म होगी। प्रान्तीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगातार कच्चे तेलों की कीमतों में गिरावट आ रही हैं। जिस हिसाब से कच्चे तेल कि कीमतों में गिरावट आई है उस हिसाब से डीजल का रेट लगभग 42 रूपये प्रति लीटर व पेट्रोल के रेट लगभग 51 रूपये प्रति लीटर होना चाहिए। मगर सरकार पेट्रोल व डीजल के रेटों में कमी ना करके जनता की जेबों में डाका डालने का काम कर रही हैं
जबकि पेट्रोल व डीजल के रेट कम होने से देश के किसान, उद्योगपति व ट्रांससपोर्ट के साथ-साथ आम जनता को राहत मिलनी चाहिए थी। सरकार को मंहगाई पर अंकुश लगाने के लिए व आम जनता को राहत देने के लिए पेट्रोल व डीजल के रेटों में कमी करनी चाहिए व पेट्रोल और डीजल पर टैक्स कम करके उसे भी जीएसटी के दायरें में लाना चाहिए। इस मौके पर जिला प्रधान सरवन गोयल, शहरी प्रधान सिंकदर लाल गुप्ता, प्रदेश प्रचार सचिव राजीव गुप्ता, बार एसोसिएशन प्रधान अशोक गोयल एडवोकेट, ऑल हरियाणा आयल एसोसिएशन प्रधान शिवनारायण गोयल, युवा प्रदेश प्रभारी राहुल गर्ग, युवा प्रधान सुमित बंसल, कोषाध्यक्ष करूण असिजा, युवा सेक्टरी राकेश गर्ग, महासचिव सतनारायण गोयल, युवा चेयरमैन सनी मंगला, कार्यकारणी सदस्य संजय गर्ग धूप वाला, अभी गोयल, संजीव गुप्ता, मनीष गर्ग, प्रदीप कुमार दिब्बल, सक्षम बंसल आदि व्यापारी प्रतिनिधि भारी संख्या में मौजूद थे।