
Haryana Roadways e-ticket: डिजिटल के इस दौर में अब हरियाणा रोडवेज की बसें भी डिजिटल की ओर बढ़ रही है। हरियाणा रोडवेज विभाग की ओर से बसों में ई-टिकटिंग और स्मार्ट पास की सुविधाएं शुरू की जा रही है। इसको लेकर रोडवेज विभाग की ओर से ट्रायल भी पूरा हो चुका है अब प्रदेश के 5 जिलों के डिपो में ई-टिकटिंग शुरू की जाएगी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक हरियाणा रोडवेज के पायलट प्रोजेक्ट के तहत करनाल, फरीदाबाद, भिवानी, रोहतक और हिसार जिले के रोडवेज डिपो से ईटिकटिंग की सुविधा शुरू की जाएगी। रोडवेज विभाग की ओर से परिचालकों को टिकट काटने का परीक्षण दिया जा चुका है। ट्रायल के दौरान आई तमाम दिक्कतों को दूर कर डिपो में ईटिकटिंग मशीनों को पहुंचाया जा चुका है। रोडवेज विभाग का पायलट प्रोजेक्ट अगर पूरी तरह से सफल होता है तो अक्टूबर महीने से पूरे प्रदेश में इस सुविधा को लागू किया जाएगा। ईटिकटिंग के शुरू होने से कैशलेस और कैश के साथ भी टिकट मिलेगा।
ई-टिकटिंग से मिलेंगे कई सुविधाएं
रोहतक रोडवेज के महाप्रबंधक दलबीर फोगाट ने जानकारी देते हुए बताया कि टिकटिंग प्रणाली लागू होने से टिकट छपाई का लाखों रुपये खर्च बचेगा। परिचालक अपनी जान पहचान वाले को बस में बगैर टिकट नहीं बैठा पाएंगे। इसके अलावा मशीनों में जीपीएस सिस्टम से अधिकारी बसों की मॉनिटरिंग कर पाएंगे। ऑनलाइन सूचना रहेगा कि कौन सी बस किस रूट पर कहां पहुंची है। वहीं टिकट में रूट डिटेल व समय दर्शाया होगा। इससे फ्लाइंग टीम यात्री के सफर की पूरी डिटेल मालूम हो सकेगी।