
इंडिया ब्रेकिंग/करनाल रिपोर्टर(ब्यूरो) करनाल 21 मार्च जिलाधीश निशांत कुमार यादव ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा हरियाणा सरकार द्वारा विश्व स्तर पर फैले कोरोना वायरस महामारी के कारण आमजन के स्वास्थ्य पर पडऩे वाले बुरे प्रभाव को देखते हुए पब्लिक हैल्थ एमरजैंसी घोषित की गई है। इस महामारी के प्रभाव से आमजन को बचाने हेतु सरकार द्वारा प्रयास कि जा रहे हैं परंतु महामारी के दौरान फैली अफवाहों के कारण जरूरी आवश्यक सामान व अन्य कारणों से लोगों का एक साथ अधिक संख्या में एकत्रित होने की संभावना है जिससे कानून एवं शांति व्यवस्था की स्थिति भंग होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। इस संबंध में जिला में कानून एवं शांति व्यवस्था को बनाए रखने तथा किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 22 (2) के अंतर्गत ड्यूटी मैजिस्ट्रेट व पीएसओ को कार्यभार सौंपे गए हैं।
इन आदेशों के तहत थाना सिविल लाईन, थाना शहर व जीआरपी थाना करनाल के लिए तहसीलदार करनाल को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट व सीटी मोहन लाल बैल्ट नम्बर 1280 थाना सिविल लाईंस करनाल को पीएसओ नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार थाना सदर, थाना रामनगर, थाना सैक्टर 32 व 33 के लिए तहसीलदार इंद्री को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट तथा एचसी जितेन्द्र कुमार बैल्ट नम्बर 1415 थाना सैक्टर 32 व 33 को पीएसओ नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार थाना बुटाना व थाना तरावड़ी के लिए तहसीलदार नीलोखेड़ी को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट तथा सीटी कृष्ण लाल बैल्ट नम्बर 1252 थाना बुटाना को पीएसओ नियुक्त किया गया है। थाना इंद्री व थाना कुंजपुरा के लिए खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कुंजपुरा को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट तथा सी-1 धर्मेंद्र बैल्ट नम्बर 932 थाना इंद्री को पीएसओ नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार थाना असंध के लिए नायब तहसीलदार असंध को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट तथा सी-1 खुशी राम बैल्ट नम्बर 43 थाना असंध को पीएसओ नियुक्त किया गया है। थाना घरौंडा के लिए तहसीलदार घरौंडा को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट तथा सी-1 सुरेन्द्र कुमार बैल्ट नम्बर 200 थाना घरौंडा को पीएसओ नियुक्त किया गया है। थाना मधुबन के लिए नायब तहसीलदार घरौंडा को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट तथा सी-1 सुरेन्द्र कुमार बैल्ट नम्बर 60 थाना मधुबन को पीएसओ नियुक्त किया गया है। आदेशों के अनुसार थाना निसिंग के लिए नायब तहसीलदार निसिंग को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट तथा सी-1 रमेश बैल्ट नम्बर 849 थाना निसिंग को पीएसओ नियुक्त किया गया है तथा थाना निगदू के लिए नायब तहसीलदार निगदू को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट तथा सी-1 अनिल बैल्ट नम्बर 588 थाना निगदू को पीएसओ नियुक्त किया गया है।