
इंडिया ब्रेकिंग/करनाल रिपोर्टर (ब्यूरो) 22 अप्रैल 2020 सुरेन्द्र सिंह भौरिया, पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार नशा विरूध अपराधों पर लगाम लगाने के लिए जिला पुलिस लगातार कार्यरत है। 21 व 22 अप्रैल को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रो में जिला पुलिस द्वारा नशे के विरूध कार्यवाही करते हुए अलग-अलग थाना क्षेत्रों से करीब 850 किलोग्राम अवैध लाहन व 19 बोतल अग्रेंजी शराब बरामद की गई। इस संबंध में आरोपी जयसिंह पुत्र गुरदीप वासी गांव बंदराला करनाल के कब्जे से 150 किलो अवैध लाहन, आरोपीयान दिलेर सिंह पुत्र जयप्रकाश, सुनील कुमार पुत्र कलंदरी व सुभाष पुत्र रामसिंह वासीगण वार्ड न.1 असंध को 100 किलो अवैध लाहन सहित काबू किया।
जिनके खिलाफ थाना असंध में मुकदमा दर्ज किया गया है। व आरोपी ओमप्रकाश उर्फ प्रकाश पुत्र दिवान सिंह वासी गांव अंचला करनाल को करीब 300 किलोग्राम अवैध लाहन सहित काबू किया। जिसके खिलाफ थाना निसिंग में मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी गुरदेव उर्फ देबू पुत्र स्व. करनैल सिंह वासी गांव लिखेडी तरावडी को 300 किलोग्राम लाहन सहित गिरफतार किया गया। जिसके खिलाफ थाना तरावडी में मुकदमा दर्ज किया गया।
सन्नी पुत्र रतनलाल वासी म.न. 1200 बकरा मार्किट करनाल को 03 बोतल व 12 पव्वे अंग्रेजी शराब सहित काबू किया गया। जिसके खिलाफ थाना सिटी करनाल में मुकदमा दर्ज किया गया व आरोपीयान रामफल पुत्र बीरा लाल , रीना पत्नी रामफल वासी गांव बजीदा जटा करनाल को करीब 13 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद कर थाना मधुबन में मुकदमा दर्ज किया गया है। उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ लॉकडाउन की उल्लंघना करने व आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमे दर्ज किये गये हैं।
इसके अतिरिक्त आरोपीयान सुलेश पुत्र सुभाष व ईश्वर पुत्र रामफल वासीयान गांव पबनावा को गांव काछवा में सार्वजनिक स्थान से शराब पीते हुये काबू किया। आबकारी अधिनियम के तहत सार्वजनिक स्थान पर शराब पीना दंड़नीय अपराध है। आरोपीयान के खिलाफ थाना सदर करनाल में लॉकडाउन की उल्लंघना करने व आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।